केन्द्रीय विद्यालय पन्ना के विद्यार्थियों ने पुलिस अधिकारियों को बाँधी तिरंगा राखी

पन्ना : पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय पन्ना के विद्यार्थियों ने रक्षाबंधन के अवसर पर थाना कोतवाली पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को आज तिरंगा राखी बांधी। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एस.पी. सिंह बघेल, थाना प्रभारी रोहित मिश्रा एवं टीआई ट्रैफिक नीलम लक्षकार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। विद्यालय के कक्षा चौथी एवं पांचवीं के विद्यार्थियों द्वारा राखियों को हाथ से तिरंगे की थीम पर बनाया गया था। विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई राखियों की सभी ने सराहना की। विद्यार्थियों ने अपने नन्हें हाथों से तैयार इन राखियों को पुलिसकर्मियों के हाथों में बांधा और उनसे समाज में भाईचारे और सुरक्षा बनाए रखने की अपील की। एसडीओपी श्री बघेल ने विद्यार्थियों को पुलिस के कार्य, जिम्मेदारियों और जनता की सेवा में पुलिस की भूमिका के बारे में बताया। बच्चों ने नजदीक से पुलिस का काम-काज देखा और सीखा कि सुरक्षा सिर्फ ड्यूटी नहीं, बल्कि सेवा का संकल्प होता है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक दीपेश चौधरी, हरिओम शरण, अनुराग शर्मा, अमान मलिक और आफिया बच्चों के साथ उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बच्चों की इस पहल की सराहना की और उन्हें मिठाइयां वितरित कर शुभकामनाएं भी दीं। यह कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्य अमित दाहिया के निर्देशन में हर घर तिरंगा अभियान के तहत किया गया।
रिपोर्टर : रफ़ी
No Previous Comments found.