प्रसिद्ध भजन गायिका शक्ति दुबे ने पन्ना कलेक्टर एसपी को बांधी राखी

पन्ना : पन्ना जिले की प्रसिद्ध भजन गायिका एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओf शासन के मिशन की ब्रांड एंबेसडर सुश्री शक्ति दुबे ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पन्ना जिले के कलेक्टर सुरेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक साइ कृष्ण थोटा की कलाइयों में राखी बांधकर पन्ना जिले की बेटियों की सुरक्षा के लिए आशीर्वाद लिया बता दें कि मध्य प्रदेश शासन की बहु आयामी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए शक्ति दुबे 2 वर्ष से निरंतर रूप ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम कर रही सुश्री शक्ति दुबे अपने भजन गायकी की बदौलत देश दुनिया में पन्ना जिले को गौरवान्वित कर रही है पवित्र रक्षाबंधन पर्व पर पन्ना जिले के दो शीर्ष अधिकारियों को संपूर्ण पन्ना जिले की बेटियों की ओर से राखी बांधी
रिपोर्टर : रफ़ी
No Previous Comments found.