तिरंगा यात्रा निकालकर दिया जा रहा है देशभक्ति का संदेश

पन्ना : कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देशन में जिले के विभिन्न स्थानों पर तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। साथ ही अन्य गतिविधियों के माध्यम से भी देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। इस क्रम में सोमवार को जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तिरंगा यात्राएं निकाली गईं। लोगों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई। आमजनों को अपने घर, दुकान और प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया। जिला कलेक्टर द्वारा भी आम नागरिकों से अपील की गई है कि यह अभियान देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी का अद्भुत संगम है। इसलिए तिरंगे को सम्मानपूर्वक फहराएं और अपने आस-पास स्वच्छता भी बनाए रखें।
सोमवार को अभियान अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से भी तिरंगा यात्रा निकाली गई और जनसामान्य में देशभक्ति की भावना जागृत करने, स्वास्थ्य से स्वावलंबन की ओर, स्वच्छता विषय पर संदेशों का डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से प्रदर्शन भी किया जा रहा है। इस क्रम में आज गुनौर विकासखण्ड के महेबा में स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा भी जागरूकता रैली निकाली गई। इसके अलावा बृजपुर में भी समूह की महिलाओं द्वारा तिरंगा एवं स्वच्छता पर केन्द्रित रैली का आयोजन किया गया। पवई की ग्राम पंचायत तिल्ली में जनपद पंचायत अध्यक्ष मोहनी मिश्रा के नेतृत्व में स्कूली छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। यह कार्यक्रम जनअभियान परिषद की उमरहट नवांकुर संस्था द्वारा किया गया।
रिपोर्टर : रफ़ी सिद्दीकी
No Previous Comments found.