जिला जेल पन्ना का किया निरीक्षण

पन्ना : म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राजाराम भारतीय के मार्गदर्शन में आज व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड एवं प्राधिकरण के सचिव राजकुमार गौड़ द्वारा जिला जेल पन्ना का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। इस मौके पर बंदियों के मध्य विधिक साक्षरता शिविर भी लगाया गया।
प्राधिकरण के सचिव ने निरीक्षण सह शिविर के दौरान उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के परिपालन में जिला जेल द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली तथा जेल प्रबंधन को बंदियों के जमानत आदेश प्राप्त होने के सात दिवस में बंदी की रिहाई नहीं होने पर अविलंब प्राधिकरण कार्यालय में सूचित करने की सलाह दी गई। बंदियों को जेल में अनुशासन बनाए रखने और स्वयं के व्यवहार में आवश्यक सुधार के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा निःशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता पर जेल प्रशासन के माध्यम से अपना आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित करने की सलाह दी गई। बंदियों को राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान के तहत इससे होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया।
जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन ने उपस्थित बंदियों को विधिक प्रावधानों, अधिकारों व कर्त्तव्यों तथा मध्यस्थता की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान कर जेल लोक अदालत के माध्यम से राजीनामा योग्य मामलों में समझौता व सुलह प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया। प्रभारी जेल अधीक्षक आर.पी. मिश्रा ने बंदियों को शिविर में प्राप्त जानकारी अमल में लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

रिपोर्टर : रफ़ी सिद्दीकी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.