प्रभारी मंत्री का पन्ना आगमन 15 अगस्त को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक एवं अन्य कार्यक्रमों में होंगे शामिल

पन्ना : उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री तथा पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री इन्दर सिंह परमार 15 अगस्त को अपरान्ह 4 बजे दमोह से शासकीय वाहन द्वारा व्हाया कुण्डलपुर, बनौली एवं सिमरिया होते हुए रात्रि 8 बजे पन्ना आएंगे। प्रभारी मंत्री श्री परमार सर्किट हाउस पन्ना में रात्रि विश्राम पश्चात 16 अगस्त को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक सर्किट हाउस में जनसामान्य और जनप्रतिनिधियों से भेंट कर अन्य स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। पन्ना में रात्रि विश्राम पश्चात प्रभारी मंत्री 17 अगस्त को सुबह 09ः30 बजे सर्किट हाउस में जनसामान्य और जनप्रतिनिधियों से भेंट कर कलेक्टेªट सभाकक्ष में सुबह 11 बजे जिला प्रमुख अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे एवं अन्य शासकीय कार्यक्रमों में शामिल होने के उपरांत शाम 5 बजे पन्ना से शासकीय वाहन द्वारा सतना रवाना होंगे।

रिपोर्टर : रफ़ी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.