रंगोली बनाकर दिया हर घर तिरंगा अभियान का संदेश

पन्ना : हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत पन्ना जिले में भी राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान के लिए विभिन्न माध्यमों एवं तरीकों से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस क्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और महिलाओं के सहयोग से आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आकर्षक रंगोली बनाकर राष्ट्रध्वज के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। ऐसे कार्यक्रम से लोगों को इस महत्वाकांक्षी अभियान में जोड़ने के साथ राष्ट्रीय ध्वज के प्रति आदर व सम्मान को बढ़ावा देने का प्रयास है। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर तिरंगा की थीम पर रंगोली बनाने के अलावा विभिन्न सामग्रियों से आकर्षक डिजाइन तैयार कर राष्ट्रीय एकता एवं देश भावना जागृत करने का संदेश भी दिया गया। इसमें बच्चों ने भी सहभागिता की और उत्साह के साथ हाथों में तिरंगा लहराया।
रिपोर्टर : रफ़ी सिद्दीकी
No Previous Comments found.