गुनौर विधानसभा में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा

पन्ना :  गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा के नेतृत्व में 13 अगस्त को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत देवेन्द्रनगर, गुनौर और महेबा में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियांे सहित क्षेत्रवासियों, स्कूली छात्र-छात्राओं और गणमान्य नागरिकों ने भी तिरंगा यात्रा में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और आम नागरिकों को हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। विधायक डॉ. वर्मा ने युवाओं के साथ बाईक रैली भी निकाली। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा केवल एक आयोजन ही नहीं, बल्कि हमारी एकता अखण्डता और देश भक्ति का जीवन्त प्रतीक भी है। हमें पूर्वजों के बलिदान, स्वतंत्रता संग्राम में अमूल्य योगदान और उनकी विरासत का स्मरण कर गौरवांवित होना चाहिए। विधायक डॉ. वर्मा ने आम नागरिकों से देशप्रेम की भावना के साथ हर घर पर तिरंगा फहराने और आजादी का पर्व मनाने का आह्वान भी किया।

रिपोर्टर : रफ़ी सिद्दीकी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.