हर्षोल्लास के साथ मनाएं स्वतंत्रता दिवस: कलेक्टर

पन्ना : कलेक्टर सुरेश कुमार ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि यह पर्व हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है और देश की एकता, अखंडता एवं प्रगति के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा भी देता है। उन्होंने सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों से स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाने का आह्वान किया तथा प्रत्येक व्यक्ति से अपने कार्यक्षेत्र में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। उन्होंने सभी से हर घर तिरंगा एवं स्वच्छता अभियान में सहभागिता तथा सामाजिक सद्भाव, आपसी भाईचारे और विकास की दिशा में योगदान देने की अपील भी की।
रिपोर्टर : रफ़ी सिद्दीकी
No Previous Comments found.