कलेक्टर ने दो दिवस में लंबित प्रकरणों के अनिवार्यतः निराकरण के दिए निर्देश

पन्ना - कलेक्टर सुरेश कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संक्षिप्त टीएल बैठक के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को आगामी 25 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में प्रस्तावित समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के दृष्टिगत विभागवार चयनित विषयों के लंबित प्रकरणों सहित 100 दिवस से अधिक समयावधि की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के दो दिवस में अनिवार्यतः शत-प्रतिशत निराकरण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस कार्य में लापरवाही पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी। साथ ही 6 अगस्त के पूर्व तक राजस्व अधिकारियों के स्तर पर लंबित फौती नामांतरण सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के प्रभावी निराकरण के लिए भी निर्देशित किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि 20 अगस्त को जारी होने वाली जिला एवं विभागवार सीएम हेल्पलाइन की रैंकिंग रिपार्ट के मद्देनजर उत्कृष्ट श्रेणी के लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास किया जाए। इसके लिए अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को भी पाबंद करें। टीएल बैठक में केन्द्र एवं राज्य शासन के निर्देशों के अनुक्रम में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत मास्टर टेªनर्स के विभागवार चयन तथा शिक्षा एवं सामाजिक कार्य क्षेत्र के वालेंटियर्स तैयार करने के उद्देश्य से अविलंब जिला पंचायत सीईओ से समन्वय कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। बताया गया कि आदि कर्मयोगी अभियान सम्पूर्ण जिले सहित धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत चिन्हांकित जिले के 108 ग्रामों में भी विशेष तौर पर क्रियान्वित किया जाएगा। कलेक्टर ने पन्ना, अजयगढ़, पवई एवं शाहनगर के नवीन जनपद पंचायत भवन के निर्माण के संबंध में भूमि चिन्हांकन सहित अन्य वांछित कार्रवाई समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा आगामी 26 अगस्त को प्रस्तावित जिला स्तरीय मॉनिटरिंग सेल की बैठक के दो दिवस पूर्व तक अनिवार्य रूप से स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया। अन्य अंर्तविभागीय समन्वय वाले विषयों पर भी बैठक में चर्चा की गई। जिला कलेक्टर द्वारा साप्ताहिक समयावधि एवं जनसुनवाई पत्रों का निराकरण भी समयावधि में करने के निर्देश दिए गए।
रिपोर्टर - रफ़ी सिद्द्क्की
No Previous Comments found.