20 से 22 करोड़ की परियोजना के लिए 30 से 35 करोड़ की सड़कें ठेकेदार ने पानी के लिए खोद डाली

पवई : स्थानीय तहसील मुख्यालय पवई में नगर परिषद द्वारा समस्त वार्डों में पक्की सीसी सड़के बनाई गई थी जिससे नगर वासियों को कीचड़ युक्त माहौल से मुक्ति भी मिली थी लेकिन जलावर्धन योजना के तहत नगर के विभिन्न हिस्सों में पवित्र पतने नदी जल की सप्लाई व्यवस्था हेतु पाइपलाइन डाले जाने के लिए सड़कों को खोद दिया गया था जिस कारण से यह स्थिति नगर के कुछ वार्डों में यह बनी हुई है गड्डों एवं धूल कीचड़ की स्थिति निर्मित अभी भी नगर के वार्डों में जहां कहां बनी हुई है स्वच्छता को लेकर जहां सड़कें साफ सुथरी दिखाई देती थी अब वह खुदी गड्डों में दिखाई दे रही है अब सड़कें सुंदरता पर दाग सी नजर आ रही है पाइप लाइन बिछ जाने के उपरांत सड़कों का सुधार कार्य भी किया जाना था लेकिन 7 से 8 वर्ष गुजर जाने के बाद भी नगर की इन सड़कों की मरम्मत का कार्य अभी तक नहीं किया गया है जहां-जहां आधी अधूरी छोड़ रखी है गौरतलब रहे तहसील मुख्यालय पवई नगर परिषद में सभी खुदी इन वार्डों में नल जल योजना के लिए पाइपलाइन बिछाई गई थी बिछाने के लिए जहां-जहां वार्डों की सड़कें खोद गई थी लेकिन सात से आठ वर्ष के लगभग गुजरने के बाद भी इन सड़कों गड्ढों को अभी तक दुरूस्त नहीं किया है सवाल यह है कि 20 से 22 करोड़ की लागत से बिछाई गई पाइप लाइन के लिए 30 से 35 करोड रुपए के लगभग की सड़कों की बलि क्यों चढ़ा दी वहीं ठेकेदार का काम अभी पूरा नहीं हुआ है अभी भी कुछ वार्डों में पाइप लाइन डालना बाकी है खुदी सड़कें ठीक न होने के कारण से नगर व वार्डवासियों के साथ-साथ ग्रामीण अंचल से आए हुए ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है उल्लेखनीय है कि नगर के वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 15 तक वार्डों की सीसी सड़के अभी भी कुछ वार्डों में खस्ताहाल होने से आए दिन हादसे घटित होने के साथ ही आवागमन में वार्ड वासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वार्ड वासियों ने बताया है कि सड़कों को खराब करने के साथ ही ठेकेदार ने नाली खोद रखी है जो करोड़ खर्च के बाद भी नहीं मिला एक बूंद पानी नहीं जो मुसीबत का कारण बनी हुई है पानी तो मिल ही नहीं पा रहा है कम से कम सड़क तो बना दी जाए लगभग सात वर्ष का वक्त गुजर चुका है फिर भी खोदी गई सड़कों एवं गहरे हुए गड्ढों को नहीं भरा गया है नगर की सड़कें कुछ वार्डो में पूरी तरह खुदी पड़ी हुई है सड़कों पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे वार्ड वासियों के लिए जान लेबा साबित हो रहे करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं मिल पा रहा एक बूंद पानी लोगों ने गर्मी में उम्मीद जताई थी की शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा
जिसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को होने के बाद भी अनदेखी की जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार संबंधित ठेकेदार को कई बार नोटिस जारी किए जाने के बाद भी एवं समक्ष बुलाकर निर्देशित किया जाने के बाद भी एवं नगर पालिका द्वारा पूर्व में जिला कलेक्टर महोदय को भी इसकी सूचना देने के बाद भी तथा पीआईयू प्रोजेक्ट मैनेजर सागर द्वारा भी नोटिस दिए जाने के बाद भी सड़क रेस्टोरेशन कार्य कछुआ चाल गति से कुछ महीनो पहले चला लेकिन अब कछुआ गति भी रुकी पड़ी हुई जिसमें वार्ड वासियों के लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्टर : सुरेश कुमार द्विवेदी
No Previous Comments found.