आतिशबाजी विक्रय की अनुज्ञप्ति जारी करने के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधिकृत

पन्ना : कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेट ऊषा परमार ने आदेश जारी कर दीपावली पर्व के दौरान आतिशबाजी के कब्जे व विक्रय के लिए ऑनलाइन अस्थाई अनुज्ञप्ति जारी करने हेतु समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी को अधिकृत किया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। अस्थाई शेड में दुकानों के लिए स्थल चयन संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने अनुविभाग अंतर्गत कर सकेंगे।
इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग तथा विद्युत विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी के साथ जारी नियम व निर्देशों के तहत संयुक्त रूप से स्थल का चयन कर वांछित कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।
रिपोर्टर : रफ़ी सिद्दीकी
No Previous Comments found.