दीपावली पर्व पर स्वसहायता समूह की महिलाएं बना रहीं हैं गोबर एवं मिट्टी के दीये सहित अन्य सामग्री

पन्ना : आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पन्ना जिले की स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा दीपावली पर्व के अवसर पर मिट्टी एवं गोबर के दीयों का निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर ऊषा परमार के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी के मार्गदर्शन में म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पन्ना द्वारा गोबर से दीपक, शुभ लाभ एवं स्वास्तिक इत्यादि बनाने का कार्य भी किया जा रहा है।
जिला परियोजना प्रबंधक प्रमोद शुक्ला ने बताया कि पन्ना विकासखण्ड के अन्नपूर्णा एवं वैष्णव माता स्वसहायता समूह ग्राम पंचायत रक्सेहा के सदस्यों द्वारा गौ काष्ठ उत्पाद दिया, शुभ लाभ, ओम एवं स्वास्तिक का निर्माण किया जा रहा है। दीयों में गोबर का उपयोग किया जा रहा है, जो पर्यावरण की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण व अनुकूल भी है। दीपावली पर दीयों को घरों के अंदर व बाहर सजाने की परंपरा रही है। इसके अलावा गोबर को पवित्र और पर्यावरण का मित्र माना जाता है। समूह की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे दीये बाजार में विक्रय के लिए शीघ्र उपलब्ध कराए जाएंगे। इस कार्य में सुशील शर्मा जिला प्रबंधक कृषि, ओ.पी. सोनी जिला प्रबंधक लघु उद्यमिता विकास, विवेक मिश्रा विकासखण्ड प्रबंधक पन्ना और क्लस्टर प्रभारी शीतल द्विवेदी आजीविका मिशन का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्टर : रफ़ी सिद्दीकी
No Previous Comments found.