मध्य प्रदेश श्रमजीव पत्रकार संघ की प्रांतीय कार्य समिति की बैठक अब ऑनलाइन आवेदन से होगी
पन्ना : मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की कार्य समिति की बैठक मंडला जिला के कान्हा किसली नेशनल पार्क में जिसमें मुख्य अतिथि लोक सेवा यांत्रिकी विभाग मंत्री श्रीमती संपत्ति उई के एवं मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के माननीय प्रांता अध्यक्ष सलभ भदोरिया के सानिध्य में मंडला जिले की प्रसिद्ध नेशनल पार्क कान्हा किसली के सेलिब्रेशन में संपन्न हुआ जिसमें मध्य प्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री संपत्ति उई ने शिरकत की उन्होंने प्रदेश भर से आए पत्रकारों का मंडला जिले की धरती की में स्वागत किया उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश का सबसे पुराना तथा सक्रिय संगठन है संघ के प्रदेश अध्यक्ष सलाम भदोरिया जी के नेतृत्व में नेतृत्व की चर्चा में बरसों से सुनती चली आ रही हूं मंत्री ने मंडला जिले की पत्रकारों की मांग पर एक सर्व सुविधा युक्त मंडला जिला मुख्यालय में पत्रकार भवन के लिए 50, लाख रुपए देने की भी घोषणा की उपरोक्त कार्यक्रम में मंडला जिले की ऐसी प्रतिभाय जिन्होंने जिले के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया है चाहे वह राजनीतिक सामाजिक सभी क्षेत्र के लिए योगदान देने वाले समाज सेवाओं का सम्मान मंच से किया गया।
अब ऑनलाइन भरे जाएंगे संघ के सदस्यता फॉर्म
बदलते जमाने तथा डिजिलाइजेशन की दुनिया में तथा वर्तमान में संघ की सक्रियता को देखते हुए मध्य प्रदेश में लगभग 10,000 हजार से अधिक पत्रकार जुड़ चुके हैं ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का सदस्यता अभियान के लिए अब ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा जिसके लिए बाकायदा एक साइड का निर्माण किया गया है।
मध्य प्रदेश में पन्ना जिला इकाई का सदस्यता अभियान पहले पायदान पर 1 अक्टूबर से चला सदस्य अभियान वर्तमान स्थिति तक पन्ना जिले में अभी तक 172 पत्रकार साथी सदस्यता ले चुके हैं प्रदेश कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पन्ना जिला इकाई पहले पायदान पर है सदस्यता अभियान प्रभारी सरल भदोरिया जी द्वारा दी गई।
रिपोर्टर : रफ़ी सिद्दीकी
No Previous Comments found.