पवई में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न।
पवई - पवई विकासखंड के 13 जनशिक्षा केंद्रों के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत कुल 760 प्रतिभावान विद्यार्थियों ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में उत्साहपूर्वक सहभागिता की। नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए विकासखंड के शासकीय संदीपनी उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवई एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवई को परीक्षा केंद्र बनाया गया,जहाँ परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। शासकीय संदीपनी विद्यालय पवई में केंद्राध्यक्ष रामकृष्ण नगायच एवं CLO हरदेव सिंह के कुशल नेतृत्व में कुल 432 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 383 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, वहीं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवई में केंद्राध्यक्ष रामचरण गुप्ता एवं CLO सुशील भोसरे के नेतृत्व में 406 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 377 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा की निष्पक्षता,पारदर्शिता एवं सुचारु संचालन सुनिश्चित करने हेतु पवई SDM समीक्षा जैन के कुशल मार्गदर्शन में तहसीलदार त्रिलोक सिंह पूषाण, विकासखंड शिक्षा अधिकारी नम्रता जैन,प्रभारी बीआरसीसी रघुवीर तिवारी,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी संतोष गौतम एवं जनशिक्षक कमल प्रसाद पटेल द्वारा दोनों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। परीक्षा केंद्र पर शांति और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग का अमला भी तैनात रहा। दोनों परीक्षा केंद्रों पर अनुशासित वातावरण में परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित हुई। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित इस चयन परीक्षा को लेकर क्षेत्र के अभिभावकों,शिक्षकों एवं विद्यार्थियों में विशेष उमंग और उत्साह देखने को मिला।
संवाददाता - सुरेश कुमार द्विवेदी

No Previous Comments found.