जनपद पंचायत पवई में कलेक्टर ने लगाया जनसुनवाई शिकायत निवारण शिविर
पवई - आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में प्रशासन ने एक बार फिर सक्रियता दिखाई जनपद पंचायत पवई परिसर में आयोजित जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर में कलेक्टर उषा परमार की अध्यक्षता में नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और मौके पर ही निराकरण किया गया शिविर के दौरान जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत कुल 73 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 32 आवेदनों का तत्काल समाधान कर नागरिकों को राहत प्रदान की गई। शेष 41 आवेदनों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए कलेक्टर ने समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण के सख्त निर्देश दिए शिविर में जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, एसडीएम पवई समीक्षा जैन, जनपद पंचायत पवई सीईओ अखिलेश कुमार उपाध्याय तथा तहसीलदार त्रिलोक सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान सभी विभागों द्वारा जानकारी एवं समाधान स्टॉल लगाए गए, जहां नागरिकों की समस्याओं से सीधे संवाद कर तत्काल कार्रवाई की गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, सब इंजीनियर,सरपंच-सचिव सहित जनपद पंचायत का समस्त अमला मौजूद रहा जनसुनवाई शिविर ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि प्रशासन आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील,जवाबदेह और समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।
संवाददाता - सुरेश कुमार द्विवेदी

No Previous Comments found.