गुनौर विधायक ने दी विकास कार्यों की सौगात

पन्ना - गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने रविवार को ग्राम मकरी कुठार में 40 लाख रूपए के सीसी रोड, पुलिया एवं नाली निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण कर विकास कार्यों की सौगात दी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता है और निरंतर रूप से जनहितैषी कार्यों की सौगात ग्रामीणजनों एवं क्षेत्रीय जनता को मिलेगी तथा जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण भी होगा। गांवों की सभी मूलभूत सुविधाओं संबंधी कार्यों को भी समय पर पूर्ण करने पर जोर दिया। विधायक डॉ. वर्मा द्वारा उपस्थित ग्रामीणजनों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर निराकरण किया गया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों को भी आम जनता की पुरानी समस्याओं सहित अन्य समस्या के तत्काल समाधान के निर्देश दिए गए। विधायक ने ग्रामवासियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सहभोज कर सामाजिक समरसता का संदेश भी दिया।

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.