विद्यार्थी सुरक्षा को लेकर मुख्याध्यापकों की बैठक सम्पन्न

परभणी - ज्ञानोपासक महाविद्यालय,जिंतूर में विद्यार्थी सुरक्षा उपाय योजनाओं को लेकर एक महत्त्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। यह बैठक जिंतूर तालुका अंतर्गत जिला परिषद प्रबंधन की सभी शालाओं के मुख्याध्यापकों व प्रमुखों की थी,जो गटशिक्षणाधिकारी श्री त्र्यंबक पोले के मार्गदर्शन में आयोजित की गई थी। बैठक में ज्ञानोपासक महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीधर भोंबे,उपप्राचार्य पांडुरंग निळे,सुप्रसिद्ध बालरोग विशेषज्ञ डॉ.दुर्गादास कान्हडकर,अधिवक्ता प्रांजली पाचलेगावकर,शिक्षण विस्तार अधिकारी केशव घुगे,केंद्रप्रमुख मारोती घुगे,तुकाराम साबळे,दिलीप साबळे,संजय स्वामी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक का उद्देश्य महाराष्ट्र शासन के निर्णय दिनांक 13 मई 2025 के अनुसार विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु शाला स्तर पर की जाने वाली विविध उपाय योजनाओं की सविस्तार जानकारी देना था। इस संदर्भ में "हर घर तिरंगा" अभियान, संतश्रेष्ठ ज्ञानेश्वर महाराज की 750वीं जयंती के उपलक्ष्य में 14 अगस्त को सभी शालाओं में "पसायदान" पाठ, 15 अगस्त को सभी माध्यमों की शालाओं में परेड का आयोजन, स्काउट गाइड पंजीकरण, लंबित प्रशासनिक कार्यों की पूर्ति, ऑनलाइन कार्यों का निष्पादन, विविध शालेय समितियों का गठन, उनकी बैठकों का आयोजन व रिपोर्ट तैयार करना, शालेय पोषण आहार योजना का प्रभावी क्रियान्वयन आदि विषयों पर विस्तार से मार्गदर्शन किया गया। मार्गदर्शनकर्ता के रूप में साहित्यिक मयूर जोशी ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। डॉ.दुर्गादास कान्हडकर ने विद्यार्थियों के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक,भावनात्मक व सामाजिक विकास पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं,ॲड.प्रांजली पाचलेगावकर ने छात्र सुरक्षा से जुड़ी कानूनी धाराओं की जानकारी साझा की। गटशिक्षणाधिकारी त्र्यंबक पोले ने कहा कि शिक्षा विभाग का उद्देश्य प्रत्येक विद्यार्थी का पंचकोशीय विकास करना है। यदि इस दिशा में कार्य किया जाए, तो विद्यार्थी सुरक्षा संबंधी समस्याएं स्वतः ही समाप्त हो जाएंगी। प्राचार्य श्रीधर भोंबे ने अपने वक्तव्य में कहा कि अच्छे कार्य करने वाले शिक्षक व मुख्याध्यापकों का सम्मान और प्रोत्साहन होना चाहिए। बैठक का संचालन साहित्यिक मयूर जोशी ने किया,जबकि आभार प्रदर्शन उच्च श्रेणी मुख्याध्यापक शंकर दांडगे द्वारा किया गया।

संवाददाता - रामकिशन ठोंबरे 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.