"‘पार्टनर’ का क्यूट बच्चा अब बना डायरेक्टर! अली हाजी चला रहे हैं खुद का स्टूडियो"

सलमान की ‘पार्टनर’ में जिसने दिल जीता, अब बन चुका है डायरेक्टर
सलमान खान और गोविंदा की सुपरहिट फिल्म ‘पार्टनर’ में एक बच्चा था जिसने अपनी क्यूटनेस और एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था। वह बच्चा और कोई नहीं बल्कि अली हाजी थे। आज वही बच्चा बड़ा होकर खुद का स्टूडियो चला रहा है और निर्देशन की दुनिया में कदम रख चुका है।
फिल्मी करियर की शुरुआत ‘फैमिली’ से
अली हाजी ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘फैमिली’ से की थी। इसमें उन्होंने बिग बी के पोते का किरदार निभाया था। इसके बाद वे आमिर खान और काजोल की फिल्म ‘फना’ में नजर आए, जहां उन्होंने जोया और रेहान के बेटे का किरदार निभाया।
‘पार्टनर’ में सलमान को दी टक्कर
फिल्म ‘पार्टनर’ में अली ने लारा दत्ता के बेटे का किरदार निभाया और अपने मासूम लेकिन मजेदार अभिनय से सलमान खान को भी स्क्रीन पर कड़ी टक्कर दी। फिल्म के अंत तक उनकी जोड़ी सलमान के साथ बाप-बेटे जैसी लगने लगी थी।
‘ता रा रम पम’ से मिली और पहचान
इसके बाद अली हाजी ने सैफ अली खान और रानी मुखर्जी के बेटे के रूप में ‘ता रा रम पम’ में शानदार प्रदर्शन किया। यहां से उनकी पहचान और मजबूत हुई और वे चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में कई फिल्मों में नजर आए।
सुपरस्टार्स के साथ किया काम
अली ने अपने करियर में अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर, सनी देओल जैसे बड़े कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर की है। वे ‘द्रोणा’, ‘माय फ्रेंड गणेशा 2’, ‘पाठशाला’ और ‘राइट ऑर रॉन्ग’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे।
अब खुद का स्टूडियो चला रहे हैं
भले ही आज अली फिल्मों में ज़्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन उन्होंने ‘क्लीन स्लेट स्टूडियो’ के नाम से अपना थिएटर प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है। यहां वे बतौर लेखक और निर्देशक काम करते हैं। उन्होंने अब तक दो नाटक भी लिखे और निर्देशित किए हैं।
हालिया प्रोजेक्ट्स में भी आए नजर
अली हाजी को हाल ही में करण बत्रा की ‘लाइन ऑफ डिसकंटेंट’ और विकास बहल की ‘सुपर 30’ में देखा गया था। वे अब स्क्रीन के पीछे रहकर कहानियां गढ़ने में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं।
अली हाजी का सफर एक चाइल्ड आर्टिस्ट से फिल्म डायरेक्टर बनने तक प्रेरणादायक है। उन्होंने ये साबित कर दिया कि कैमरे के सामने ही नहीं, उसके पीछे भी वो कमाल कर सकते हैं।
No Previous Comments found.