कलेही माता मंदिर से शुरू होकर डाहीखेड़ा के भूमेश्वर महादेव में हुआ जलाभिषेक

पवई : श्रावण मास के अंतिम पवित्र सोमवार को आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। पवई विकासखंड क्षेत्र के करही ग्राम से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा में शामिल हुए। कांवड़ियों ने पवित्र जल भरकर भगवान भोलेनाथ को अर्पित करने हेतु एक विशेष यात्रा निकाली। इस कांवड़ यात्रा की शुरुआत कलेही माता मंदिर से हुई, जहां कांवड़ियों ने विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात यात्रा प्रारंभ की। यह जल कांवड़ में भरकर डाहीखेड़ा के भूमेश्वर महादेव मंदिर तक ले जाया गया, जहां भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया।
यात्रा की अगुवाई पवई जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मोहनी,आनंद मिश्रा ने की। इनके साथ जनपद सदस्य श्री भारतेंदु सिंह परिहार ( दाऊ ), ठेकेदार श्री नत्थू सिंह, तथा नगर के अनेक श्रद्धालु और शिवभक्त शामिल हुए। यात्रा मार्ग में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा कांवड़ियों का फूल-मालाओं, फल, एवं जलपान से स्वागत किया गया। इस दौरान जटाशंकर धाम, पंडवन, एवं पतने नदी से कांवड़ियों ने पवित्र जल संग्रहित किया, जिसे वे अपने कंधों पर रखे कांवड़ों में लेकर निकले। रास्ते मे ड़ी,जे के साथ "बोल बम", "हर-हर महादेव" के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा और व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा गया। श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया और पूरे मार्ग पर श्रद्धा, समर्पण और उत्सव का माहौल रहा। इस पावन अवसर पर समस्त क्षेत्र शिवभक्ति में लीन नजर आया, जिससे यह कांवड़ यात्रा क्षेत्र के धार्मिक व सांस्कृतिक जीवन में एक महत्वपूर्ण अध्याय बन गई।
रिपोर्टर : सुरेश कुमार द्विवेदी
No Previous Comments found.