कार और मोटर साइकिल में भीषण भिड़ंत,एक की मौके पर मौत,दूसरा गंभीर घायल कटनी रिफर
पवई : पन्ना जिले की तहसील पवई के समीप पन्नी नाला शिकारपुरा के पास आज दोपहर लगभग 2 से 3 बजे के बीच कार और मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल चालक कटनी से पवई की ओर अपने घर आ रहा था, वहीं कर चालक पवई से कटनी की ओर जा रहा था। दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए। हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल के क्षतिग्रस्त हो गई वहीं कर भी क्षतिग्रस्त देखी जा सकती है हादसे में मोटरसाइकिल सवार सचिन सोनी पिता सुरेश सोनी (निवासी पवई) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी अनंत राम पिता मिट्ठू प्रजापति (निवासी पवई) गंभीर रूप से घायल हो गए।
पवई पुलिस भी मौके पर पहुंची और कर को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
हादसे के बाद पवई नगर में शोक की लहर दौड़ पड़ी सचिन सोनी अपने घर अपने पीछे अपना भरा परिवार छोड़ कर दुनिया से अलविदा हो गया
घायल अनंत राम को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर कटनी रेफर किया गया है। मृतक सचिन सोनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी थी।
रिपोर्टर : सुरेश कुमार द्विवेदी
No Previous Comments found.