दीपोत्सव पर्व एक नवम्बर को एकादशी पर होगा भव्य दीपोत्सव

पवई : शासन के निर्देशानुसार आगामी एक नवम्बर को देव प्रबोधिनी एकादशी पर्व पर पन्ना नगर के धरम सागर तालाब घाट पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। तालाब घाट पर आयोजित इस वृहद कार्यक्रम में 11 हजार दीप प्रज्ज्वलन किए जाएंगे एवं महाआरती सहित अन्य गतिविधियों का भी आयोजन होगा। इसके लिए जिला कलेक्टर ने आवश्यक व्यवस्थाओं के दृष्टिगत अधिकारियों को दायित्व भी सौंपे हैं। अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत अशोक चतुर्वेदी को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

दीपोत्सव पर्व में शाम 6ः30 बजे से कार्यक्रम का आयोजन होगा। पन्ना की वेदिका मिश्रा भक्ति गायन प्रस्तुत करेंगी। श्रीरामचंद्र पथ गमन न्यास एवं सस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

रिपोर्टर : सुरेश कुमार द्विवेदी  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.