वंदेमातरम केवल राष्ट्रगीत नहीं, बल्कि देशभक्ति का मंत्र

पवई : वंदेमातरम केवल राष्ट्रगीत नहीं, बल्कि देशभक्ति का मंत्र भी है : सांसद श्री शर्मा राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर छत्रसाल महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 नवम्बर को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर एक वर्ष तक निरंतर संचालित होने वाले कार्यक्रम आयोजन की शुरुआत की थी, जिसके तहत प्रदेश में भी चार चरणों में विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस क्रम में शनिवार को पन्ना नगर के छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं विधायक पन्ना बृजेंद्र प्रताप सिंह, विधायक पवई प्रहलाद लोधी, जिलाध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे, उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव, नपाध्यक्ष मीना पांडेय एवं उपाध्यक्ष आशा गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर ऊषा परमार, जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना चौहान तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकगण तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे।

सांसद श्री शर्मा ने कार्यक्रम के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वंदे मातरम् गीत ने प्रत्येक नागरिक के जीवन में उत्साह का संचार किया है। यह केवल राष्ट्रगीत नहीं, बल्कि देशभक्ति के जज्बे का मंत्र भी है। यह गीत युवाओं को देश एवं मातृभूमि की रक्षा के लिए प्रेरित करता है। देश की सीमा पर तैनात सैनिकों और भारत माता की रक्षा के लिए प्राण का न्यौछावर करने के लिए उत्साहित युवाओं के लिए भी यह गीत प्रेरणादायी है। सांसद श्री शर्मा ने कहा कि 1875 में बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने इस गीत की रचना की। राष्ट्रगान के रचयिता रवीन्द्रनाथ टैगोर ने इसे पहली बार गया। देश की आजादी के आंदोलन में वंदे मातरम गीत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और क्रांति का बिगुल फूंका। सांसद ने उपस्थितजनों से देशभक्ति की भावना के साथ कार्य करने की अपेक्षा की। साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी के देश विकास के विजन की सराहना कर दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ाने के प्रयासों का भी जिक्र किया। 
पन्ना विधायक ने कहा कि वंदे मातरम् गीत ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह स्थाई सांस्कृतिक विरासत के महत्व को भी प्रदर्शित करता है। विधायक ने कहा कि भारत ने अपनी गौरवशाली संस्कृति और परंपरा को कायम रखा है।  राष्ट्रगीत की 150वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में सहभागी बनना हम सबके लिए गौरव की बात है। संपूर्ण देश में वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला का प्रयास और पहल सराहनीय है।इस कार्यक्रम में सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत का गायन भी हुआ।

रिपोर्टर : सुरेश कुमार द्विवेदी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.