कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा बीजेपी का काम इधर-उधर की बातें करना
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का दौर जारी है. हर दल का नेता चुनावी प्रचार में लगा है. साथ ही जुबानी जंग में भी एक दूसरे पर सब हावी है. कोई नारे से पलटवार दे रहा तो कोई कामों के परिणाम के द्वारा दे रहा. लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. ऐसे में आज कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने भाजपा पर साधा निशाना. इस दौरान उन्होनें भी यूपी के सीएम योगी के नारे बटेगें तो कटेगें पर कहा कि, बंटेंगे तो आपके पॉकेट कटेंगे. यह हटेंगे तो दाम घटेंगे, यही हमारा नारा है. बता दें की उन्होनें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर भी तंज कसा. उन्होनें कहा की फडणवीस रूठे हुए फूफा जी हैं, जो अमित शाह से नाराज चल रहे हैं.
पवन खेड़ा ने कहा बीजेपी का काम इधर-उधर की बातें करती है
इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में घुसपैठियों का आरोप लगाते हैं, लेकिन झारखंड में तो कोई बॉर्डर ही नहीं है तो कहां से आते हैं घुसपैठिए. सीमा सुरक्षा तो आपके पास है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का काम ही यही है कि इधर-उधर की बातें करके मुद्दे घुमाते हैं और ये नहीं स्ट्रेटजी चुनाव के दौरान बीजेपी लेकर आई है.
No Previous Comments found.