हेयर कलर लगाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

अगर आप घर पर हेयर कलर करतें हैं, तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है , नहीं तो बल हो खराब हो सकते हैं । आज हम आपको अपने इस लेख में बताने जा रहें हैं कि कौन-सा तरीका बाल को कलर करने के लिए सही है।

Hair Highlights at Home Step by Step in Hindi | hair highlights at home  step by step | HerZindagi
1 अपनाएं सही तरीका 
बाल कलर करते समय सबसे पहले डिब्बे पर गए इंस्ट्रक्शंस को सही से पढ़े और उसी के हिसाब से ही कलर लगाएं।

गब्बू हेयर स्टाइलिंग येल्लो कलर वैक्स फॉर स्ट्रॉन्ग होल्ड एंड वॉल्यूम हेयर  कलर - Price in India, Buy गब्बू हेयर स्टाइलिंग येल्लो कलर वैक्स फॉर ...

2 केमिकल वाले रंग से रहें दूर 

बाल कलर करने के लिए कलर खरीदते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता। क्योंकि केमिकल वाले रंग बालों के लिए बहुत ही हानिकारक होते हैं । इस लिए कलर खरीदते समय ध्यान रखें कि नॉन-अमोनिया हेयर कलर हो।

बालों के लिए सबसे अच्छा शैम्पू - Balo ke liye best shampoo

शैंपू करने से बचे

बालों को कलर करने के एक या दो दिन पहले शैंपू ना करें, ऐसा करने से बालों का नेचुरल ऑयल स्कैल्प पर एक कवच बन जाता है।

इन सभी बातों का ध्यान रख कर अगर आप बालों को कलर करेंगी तो आपको परफेक्ट लुक मिलेगा ।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.