हेयर कलर लगाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

अगर आप घर पर हेयर कलर करतें हैं, तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है , नहीं तो बल हो खराब हो सकते हैं । आज हम आपको अपने इस लेख में बताने जा रहें हैं कि कौन-सा तरीका बाल को कलर करने के लिए सही है।
1 अपनाएं सही तरीका
बाल कलर करते समय सबसे पहले डिब्बे पर गए इंस्ट्रक्शंस को सही से पढ़े और उसी के हिसाब से ही कलर लगाएं।
2 केमिकल वाले रंग से रहें दूर
बाल कलर करने के लिए कलर खरीदते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता। क्योंकि केमिकल वाले रंग बालों के लिए बहुत ही हानिकारक होते हैं । इस लिए कलर खरीदते समय ध्यान रखें कि नॉन-अमोनिया हेयर कलर हो।
शैंपू करने से बचे
बालों को कलर करने के एक या दो दिन पहले शैंपू ना करें, ऐसा करने से बालों का नेचुरल ऑयल स्कैल्प पर एक कवच बन जाता है।
इन सभी बातों का ध्यान रख कर अगर आप बालों को कलर करेंगी तो आपको परफेक्ट लुक मिलेगा ।
No Previous Comments found.