घर के फर्श में 1800 साल पुरानी तीन गुल्लक मिलीं, खोला तो निकले 40 हजार से ज्यादा सिक्के
पुरातत्व जगत में एक हैरान करने वाली खोज सामने आई है। फ्रांस के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित सेनॉन गांव में पुरातत्वविदों ने रोमन कालीन एक घर के फर्श के नीचे तीन जार पाए, जिनमें 40,000 से अधिक प्राचीन रोमन सिक्के छुपे हुए थे। इस खोज से रोमन साम्राज्य के आम लोगों की आर्थिक गतिविधियों और जीवनशैली को समझने में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।
घर के नीचे दबा था रोमन ‘पिगी बैंक'
पुरातत्वविदों के अनुसार ये जार एक सामान्य रिहायशी घर के फर्श के नीचे सोच-समझकर रखे गए थे। इन्हें किसी अचानक आपात स्थिति में छिपाया नहीं गया था, बल्कि ये रोजमर्रा की बचत के तौर पर इस्तेमाल होते थे। जारों के ढक्कन फर्श के स्तर के बराबर रखे गए थे, ताकि जब चाहे सिक्के आसानी से डालने या निकालने की सुविधा मिल सके।
40 हजार से ज्यादा सिक्कों का अनुमान
रिपोर्ट के मुताबिक, फांस की नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर प्रिवेंटिव आर्कियोलॉजिकल रिसर्च (INRAP) की टीम ने इस खुदाई को अंजाम दिया. न्यूमिसमैटिस्ट (सिक्कों के विशेषज्ञ) विंसेंट जेनेविएव के मुताबिक, एक जार में करीब 83 पाउंड (लगभग 38 किलो) सिक्के थे, जिनकी संख्या 23,000 से 24,000 के बीच आंकी गई है. दूसरे जार का वजन करीब 110 पाउंड (लगभग 50 किलो) था, जिसमें 18,000 से 19,000 सिक्के हो सकते हैं. तीसरा जार प्राचीन काल में ही खाली कर लिया गया था.
रोमन दौर की रिहायशी बस्ती
खुदाई से पता चला कि यह इलाका रोमन शहर के केंद्र में स्थित एक व्यस्त रिहायशी मोहल्ला था. यहां पत्थर के घर, लाइम से बने फर्श, हाइपोकॉस्ट सिस्टम (फर्श के नीचे गर्म हवा से हीटिंग), दुकानें और वर्कशॉप्स मौजूद थीं. पास ही एक रोमन किला भी था, जो इस इलाके को शहर के मंदिरों, स्नानागार और थिएटर से जोड़ता था.

No Previous Comments found.