उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल महेंद्रू व सपना यादव का स्वागत

पीलीभीत : पीलीभीत के सिटी पैलेस में आयोजित उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष एम ए जिलानी के नेतृत्व में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान नवनिर्वाचित हुए प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल महेंद्रू व सपना यादव का सभी व्यापारियों ने जोरदार स्वागत किया स्वागत समारोह के दौरान मुख्य अतिथि रूप में पहुंचे गन्ना राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार एवं जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने व्यापार हित के लिए सदैव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया ।राज्य मंत्री ने अपने संबोधन में प्रतिनिधि मंडल से जुड़े सभी व्यापारियों को उनके व्यापार में आने वाली समस्याओं एवं अफसर की कार्यप्रणाली से आहत होने वाले व्यापारियों को सदैव उनका साथ देकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने का वादा किया । वहीं जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने अपने संबोधन के दौरान सभी व्यापारियों से आधुनिक युग में युवाओं और छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ व्यापार में अग्रसर होकर पूंजीपति और समृद्ध बनाए जाने की बात कहते हुए जागरूकता के लिए प्रेरित किया। कहा सभी व्यापारियों को एक अभियान के तहत उत्पादन के क्षेत्र में एक लक्ष्य की तरह इससे जोड़ना चहिए। नवनिर्वाचित हुए प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल महेंद्रू ने व्यापारियों को एक साथ एकजुट होकर व्यापार से जुड़ी समस्याओं एवं जनहित के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही अनिल महेंद्रू ने बताया कि जिस तरह से अगर व्यापारी पर किसी तरह की कोई समस्या आती है तो वह हर समय अधिकारियों और राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार के साथ मिलकर इसका निस्तारण करेंगे साथ ही साथ समय-समय पर व्यापारियों के साथ संपर्क साथ कर छोटे-छोटे सामाजिक कार्यों की बैठक में हिस्सा लेकर उनसे सीधा संवाद करेंगे ताकि छोटे व्यापारी भी परेशान ना हो उनको भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया इस दौरान महिला प्रदेश उपाध्यक्ष  सपना यादव ने महिलाओं को नेतृत्व देने के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की ओर लगातार बढ़ रही महिलाओं और छात्राओं को व्यापार से जोड़कर मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिलाकर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही ।अंत में ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी ने सभी आगंतुकों का स्वागत एवम् आभार प्रकट किया और भरोसा दिलाया कि संगठन व्यापारियों के दुख दर्द में हमेशा उनके साथ रहा है और भविष्य में भी रहेगा आज संगठन जनपद की हर तहसील हर कस्बे हर बाज़ार में मौजूद है जनाह व्यापारियों की समयाओं में उनके साथ खड़ा रहता है  इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अफरोज जिलानी महामंत्री पंकज अग्रवाल के अलावा राजेश अग्रवाल ,प्रकाशवीर ,रणवीर पाठक ,शैली शर्मा ,राहिद अंसारी , कंचन सक्सेना , शोभनीय सिंह ,बिंदु शर्मा ,नीनू सक्सेना , प्रीति कंचन ,राजेंद्र कौर ,मनदीप कौर , ममता छाबड़ा ,गौतम गुहा,ममनून,मुस्तकीम मलिक अमरिया से असगरनूर , इमरान कादरी ,ज़हीर मलिक मझोला से अजय गोयल ,सलीम इदरीसी , पूरनपुर से प्रदीप शुक्ला ,रवि जायसवाल ,नितिन वर्मा ,शेरपुर से सलमान ,परवेज़ ख़ान, माधोटांडा से अमित मिश्रा , वीरेंद्र भारती , बिसलपुर राकेश मित्तल , राकेश अग्रवाल , बिलसंडा से अरविंद अवस्थी ,नरेश जायसवाल बरखेड़ा से अशोक कुमार गुप्ता ,हरीश भारती ,सेठ मोहम्मद अनस ,नदीम अंसारी ,प्रिंस भारद्वाज बजरंगी,पुरुषोत्तम उत्तम अग्रवाल, न्यूरिया से रियाजुद्दीन राजू ,अंसार अहमद ,सहित जनपद की सभी तहसीलों के पदाधिकारियों व हज़ारो व्यापारियों ने हिस्सा लिया।

रिपोर्टर : हैदर खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.