तकिया पर लगे दाग को कैसे साफ करें? जाने

BY CHANCHAL RASTOGI 

घर को साफ रखने के साथ-साथ हम सभी अपने बेडरूम में इस्तेमाल होने वाली चादर से लेकर पिलो कवर और तकियो को भी एकदम नया जैसा बनाकर रखना चाहते हैं। ये ऐसी चीजें हैं, जिसका इस्तेमाल हम सभी रोजाना करते हैं। ऐसे में कई बार लोग पिलो कवर के साथ ही तकिया को भी धुल देते हैं। इसके बावजूद कई बार इस पर लगे स्टेन साफ नहीं होते हैं।

अगर आप अपनी तकिया कम मेहनत में साफ करना चाहती है, तो इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप गंदे से गंदे तकिये को वाशिंग मशीन में डालकर चमका सकती हैं।

The Cleaning Method To Avoid Using On Memory Foam Pillows

साफ करने का तरीका:
1.वाशिंग मशीन में सबसे पहले पानी भरें इसके बाद इसमें तकिया डालें।
2.इसके बाद इसमें 1 रूपये का शैंपू डालकर घुमाएं।
3.अब इसमें माइल्ड डिटर्जेंट के साथ विनेगर डालें।
4.विनेगर एक प्रकार से नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है।
5.इन चीजों को डालने के बाद 5 मिनट वाशिंग मशीन को चलाएं।
6.अब सब कुछ डालने के बाद इसमें थोड़ा सा गर्म पानी मिलाएं।
7.अब 10 मिनट मशीन को चला कर बंद कर दें।
8.इसके बाद इसे मशीन में सुखाकर धूप दिखाएं।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.