क्या आपके साथ घट रही ये घटनाए तो हो जाए सावधान ,लग सकता हैं पितृ दोष


हर साल की तरह इस पितृपक्ष 17 सितम्बर से 2अक्टूबर २०२४ तक रहेगा. पितृपक्ष मनाने के पीछे का कारण हैं अपने पितरो को मनाना और जब आपको पितर नाराज होते हैं तो लगता हैं पितृ दोष. आगे पितृपक्ष के पहले आपके साथ भी ये घटनाए हो रही हैं, तो आपके उपर लगा हैं पितृदोष. आइए जानते हैं कुंसी हैं वो घटनाए...

शास्त्रों में पितृ दोष को बेहद खतरनाक माना गया है, इसके दुष्प्रभाव से परिवार की कई पीढ़ियों को नुकसान होता है. कहते हैं अगर कार्य में बार-बार बाधा आ रही है, मेहनत, ईमानदारी के बाद भी असफलता मिल रही है तो ये पितृ दोष के लक्षण होते हैं. 

Pitru Paksha 2024 Date: पितृपक्ष कब से हो रहा शुरू? नोट कर लें श्राद्ध की  ये 16 तिथियां - Pitru Paksha 2024 Date pitra paksha kab se shuru hain  shraddha ki tithiya

पितृ पक्ष से पहले घर में अचानक पीपल का पेड़ उगना, तुलसी का सूख जाना भी अशुभ संकेत माना गया है. मान्यता है कि ये घटनाएं पितरों की नाराजगी दर्शाती हैं. इससे धन, सुख, समृद्धि और संतान पर बुरा असर पड़ता है.

Pipal Tree at Rajaji National Park | RAJAJI NATIONAL PARK

घर में थोड़ी खटपट आम बात है लेकिन अगर पितृ पक्ष से पहले पति-पत्नी या परिवार के सदस्यों में विवाद ज्यादा बढ़ जाए तो इसे अच्छा नहीं माना गया है. मान्यता है घर में क्लेश होना पितृ दोष का कारण होता है.

Couple at home - stock photo

आकस्मिक दुर्घटना का शिकार होना या फिर अचानक से आई बीमारी के कारण पूरा पैसा बर्बाद हो जाना पितृ दोष का कारण माना जाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो पितरों की शांति के लिए दान, पुण्य करें.

Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष के दौरान इस एक पक्षी का अलग-अलग रूप में दिखना  देता है ये संकेत | pitru paksha 2023 auspicious signs of crow | HerZindagi

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.