क्या आपके साथ घट रही ये घटनाए तो हो जाए सावधान ,लग सकता हैं पितृ दोष

हर साल की तरह इस पितृपक्ष 17 सितम्बर से 2अक्टूबर २०२४ तक रहेगा. पितृपक्ष मनाने के पीछे का कारण हैं अपने पितरो को मनाना और जब आपको पितर नाराज होते हैं तो लगता हैं पितृ दोष. आगे पितृपक्ष के पहले आपके साथ भी ये घटनाए हो रही हैं, तो आपके उपर लगा हैं पितृदोष. आइए जानते हैं कुंसी हैं वो घटनाए...
शास्त्रों में पितृ दोष को बेहद खतरनाक माना गया है, इसके दुष्प्रभाव से परिवार की कई पीढ़ियों को नुकसान होता है. कहते हैं अगर कार्य में बार-बार बाधा आ रही है, मेहनत, ईमानदारी के बाद भी असफलता मिल रही है तो ये पितृ दोष के लक्षण होते हैं.
पितृ पक्ष से पहले घर में अचानक पीपल का पेड़ उगना, तुलसी का सूख जाना भी अशुभ संकेत माना गया है. मान्यता है कि ये घटनाएं पितरों की नाराजगी दर्शाती हैं. इससे धन, सुख, समृद्धि और संतान पर बुरा असर पड़ता है.
घर में थोड़ी खटपट आम बात है लेकिन अगर पितृ पक्ष से पहले पति-पत्नी या परिवार के सदस्यों में विवाद ज्यादा बढ़ जाए तो इसे अच्छा नहीं माना गया है. मान्यता है घर में क्लेश होना पितृ दोष का कारण होता है.
आकस्मिक दुर्घटना का शिकार होना या फिर अचानक से आई बीमारी के कारण पूरा पैसा बर्बाद हो जाना पितृ दोष का कारण माना जाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो पितरों की शांति के लिए दान, पुण्य करें.
No Previous Comments found.