पीएम मोदी ने तेलंगाना को बताया दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनो तेलंगाना के दौरे पर हैं इस दौरान पीएम मोदी ने घटकेसर और लिंगमपल्ली के बीच MMTS सुविधा को हरी झंडी दिखाई। साथ ही सात हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। 

PM Narendra Modi Prays in Sri Ujjaini Mahakali Devasthanam Secunderabad  Telangana Amid 2024 Lok Sabha Election | PM Modi in Telangana: माथे पर  तिलक, मन में आस्था का भाव लिए...उज्जयिनी महाकाली मंदिर

महाकाली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तेलंगाना दौरे पर आज सुबह श्री उज्जैनी महाकाली मंदिर पहुंचकर काली माँ की पूजा अर्चना कर माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया .और फिर संगारेड्डी के लिए रवाना हो गये और संगारेड्डी पहुंचकर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। 

Prime Minister Narendra Modi Virtually Flags Off The Inaugural Run Of  Northeast's First Vande Bharat Express - Amar Ujala Hindi News Live - Pm  Modi:असम के लिए पहली वंदे भारत को Pm

MMTS सुविधा को हरी दिखाई झंडी 
संगारेड्डी पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिंगमपल्ली और घटकेसर के मध्य MMTS सुविधा को हरी झंडी दिखाई। साथ ही सात हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना को दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार कहा जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में एविएशन सेक्टर रिकॉर्ड तोड़ रहा है। पिछले 10 सालों में, हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी हुई है। और 140 करोड़ भारतीयों ने भारत को विकसित बनाने के लिए संकल्प लिया है। 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.