पीएम मोदी की ने दी महादेव की नगरी को बहुत बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय वारणसी के दौरे पर है .इस दौरान पीएम मोदी वाराणसी को कई बड़ी सौगात दे रहें है .इस क्रम में कल वाराणसी में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिरकत किया। और महदेव की नगरी को बड़ी सौगात देते हुए काशी में आयोजित 'काशी तमिल संगमम' के द्वितीय संस्करण का उद्घाटन किया। साथ ही 'कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन' का शुभारंभ भी किया। जिससे अब वाराणसी से कन्याकुमारी की दूरी कम हो जाएगी .और लोगों को कन्याकुमारी जाने में ज्यादा समय नहीं लगे .इस दौरान कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल , केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उम्स्थित थे .
आज पीएम मोदी करेंगे 37 परियोजनाओं का शुभारम्भ
पीएम मोदी आज वाराणसी में 37 परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इस परियोजनाओं की किमात 19 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है .साथ ही दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर स्वर्वेद महामंदिर का भी उद्घाटन भी कर चुके है . जिसमें पुल, सड़क,शिक्षा एवं स्वास्थ्य , स्मार्ट सिटी, पुलिस कल्याण,रेलवे, नगर विकास परियोजनाएं, हवाई अड्डा समेत कई परियोजनाएं शामिल हैं.
देश का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर है स्वर्वेद महामंदिर
पीएम मोदी ने आज स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन कर दिया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे. जीआरसी तकनीक द्वारा स्वर्वेद महामंदिर का निर्माण किया गया है.देश का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर है स्वर्वेद महामंदिर.100 फीट ऊंची सद् गुरुदेव की सैंड स्टोन की प्रतिमा महामंदिर परिसर में स्थापित है. पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के दूसरे दिन 25 हजार स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ में भी शामिल हुए.
No Previous Comments found.