दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी सुरंग का PM मोदी ने किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे उचाई पर बनी सबसे लंबी सेला टनल का उद्घाटन कर दिया है. सेला टनल 13000 फीट की उचाई पर बनाई गई है। और यह डबल लेन वाली सुरंग ऑल वेदर टनल अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामिंग और तवांग जिले को जोड़ेगी।साथ ही LACतक पहुंचने वाली यह एक मात्र रास्ता है। इस साथ ही उन्होंने पूर्वोत्तर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी। इस दौरान भारी संख्या में लोगों का सैलाब देखने को मिला
CM पेमा ने किया PM मोदी का स्वागत
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरुणाचल प्रदेश पहुंचे। जहाँ ईटानगर में अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने प्रधानमंत्री मोदी को उपहार देकर उनका स्वागत किया।साथ ही पेमा खांडू ने PM मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि अरुणाचल की जनता की तरफ से ईटानगर आने के लिए और यहां विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने और आधारशिला रखने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं।
सेला टनल की खासियत
सेला टनल दुनिया के सबसे ऊंचाई (13000 फीट) पर स्थित सबसे लंबी टनल है। साथ ही यह डबल लेन वाली सुरंग ऑल वेदर टनल अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामिंग और तवांग जिले को जोड़ने का काम कर रही है। इसके साथ ही LAC तक पहुंचने वाला यह एक मात्र रास्ता है।
No Previous Comments found.