कोई गाता, मैं सो जाता!

 कोई गाता, मैं सो जाता! 

हरिवंश राय बच्चन 

कोई गाता, मैं सो जाता!
संसृति के विस्तृत सागर पर
सपनों की नौका के अंदर
सुख-दुख की लहरों पर उठ-गिर बहता जाता मैं सो जाता!
कोई गाता मैं सो जाता!

आँखों में भरकर प्यार अमर,
आशीष हथेली में भरकर
कोई मेरा सिर गोदी में रख सहलाता, मैं सो जाता!
कोई गाता मैं सो जाता!

मेरे जीवन का खारा जल,
मेरे जीवन का हाला हल
कोई अपने स्वर में मधुमय कर बरसाता, मैं सो जाता!
कोई गाता मैं सो जाता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.