जब नेता जी कल आयेंगे…..

जब नेता जी कल आयेंगे…..
डॉ. दिनेश कुमार 'दिव्यांश' की कविता
जब नेता जी कल आयेंगे
लम्बी चौड़ी बातें और
वादा हमें सुनायेंगे
डींग भरी लम्बी चौड़ी बातें
और उनके वादों से हम
जोर-जोर से ताली खूब बजायेंगे
जब नेता जी कल आयेंगे।।
गांव शहर का विकास होगा
मिल जायेगा रोजगार सभी को
गांव-गांव में
शहर-शहर में
फैक्ट्री, स्कूल, अस्पताल खुल जायेगा
नहीं रहेगी बेरोजगारी
खत्म होंगे भ्रष्टाचारी
रास्ते नाले सड़क परिवहन
उसी दिन सबके सब दुरुस्त हो जायेंगे
जब नेता जी कल आयेंगे।।
सब जनता जनार्दन को
विकास की ओर ले जायेंगे
कौन-कौन हैं भ्रष्टाचारी
कहाँ-कहाँ हैं किये घोटाला
उस दिन सबका चिट्ठा खोल जायेंगे
जब नेता जी कल आयेंगे।।
स्वयं भ्रष्ट हैं नेता जी
दूसरों को भ्रष्ट बतायेंगे
अपने काले कारनामें को
विकास के नाम में गिनवायेंगे
युवा बेरोज़गारों को
विकास के पथ पर ले जायेंगे
फिर मूर्ख बनकर हम
जोर-जोर से ताली खूब बजायेंगे
जब नेता जी कल आयेंगे
जब नेता जी कल आयेंगे।।
No Previous Comments found.