आगामी पर्वों को लेकर संभल में पुलिस-प्रशासन अलर्ट...

Adarsh Kanoujia

उत्तर प्रदेश के संभल में आगामी पर्वों को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है।रंग एकादशी के अवसर कई इलाकों में होली खेली जा रही है। संभल के विवादित इलाके (शाही जामा मस्जिद ) और हिंसा वाली जगह के आसपास भी लोग एक-दूसरे पर रंग और गुलाल लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी के चलते इन रास्तों पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग करके पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है, ताकि किसी तरीके की अप्रिय घटना ना हो।

लेकिन, इस बीच बीते दिनों CO अनुज चौधरी के होली और जुमा को लेकर दिए बयान पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। लोगों ने सीओ के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर किसी को रंगों से परहेज है तो वह घर से ना निकले और होली वाले दिन घर पर ही जुमे की नमाज पढ़े। सीओ अनुज चौधरी का यह बयान संभल कोतवाली क्षेत्र के मिया सराय मोहल्ले के रहने वाले मुस्लिमों रास नहीं आया।

मुस्लिम समुदायों के लोगों ने एक निजी मीडिया को जानकारी देते हुए सीओ के बयान को राजनीतिक बयान करार दिया। हिंदुस्तान गुलदस्ते की तरह का एक मुल्क है। कभी हम हिंदुओं के यहां गुझिया खाने जाते हैं तो कभी वे हमारे यहां ईद पर सेवई खाने आते हैं। देश में, संभल में, हिंदू-मुसलमान के बीच भाईचारा बना हुआ है। कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जो हर जगह बवाल फैलाते हैं। संभल में होली, ईद और रमजान मनाया जाएगा, क्योंकि यहां शांति का माहौल है। जहां तक ​​पुलिस अधिकारी के बयान का सवाल है तो उन्हें हिंदू और मुसलमानों को शांति समिति में बुलाकर जो कुछ भी कहा, वह नहीं कहना चाहिए था।

अनुज चौधरी के बयान का सीएम ने किया समर्थन-

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा "होली साल में एक बार पड़ती है और जुमे की नमाज़ हर सप्ताह पड़ती है. स्थगित भी हो सकती है कोई बाध्यकारी तो है नहीं कि होना ही होना है. लेकिन कोई व्यक्ति पढ़ना ही चाहता है तो अपने घर में भी पढ़ सकता है ज़रूरी नहीं कि वह मस्जिद में ही जाए."

उन्होंने आगे कहा, "या तो जाना है तो फिर रंग से परहेज़ न करें. जो हमारा वह पुलिस अधिकारी है वो पहलवान रहा है, अर्जुन पुरस्कार विजेता रहा है. पूर्व ओलंपियन है. अब पहलवान की बात है और पहलवान की तरह बोलेगा तो कुछ लोगों को बुरा लगता है. लेकिन सच है उस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए."

आप सांसद संजय सिंह बोले-लफंडर टाईप का है-

संजय सिंह ने एक चैनल से बातचीत में कहा, वह लफंडर टाइप का  है. रोज आप उसका बयान लेकर उसे हाइलाइट करते हैं. यह सब लोग गुलाम हैं. कल सरकार बदलेगी तो दूसरी भाषा बोलने लगेंगे. किस मुसलमान ने कहा कि होली के दिन हम डिस्टर्ब करेंगे. उनके मौलाना तो कह रहे हैं की जो जुमे की नमाज आप घर पर करें. बाहर हिंदू भाइयों के त्योहार को डिस्टर्ब न करिए. लेकिन ये महाबली CO, जिसे आप दिखाते रहते हो, इससे आप लोगों को बचना चाहिए.

कौन है CO अनुज सिंह-

अनुज चौधरी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बहेड़ी गांव के रहने वाले हैं. कभी गांव में पहलवानी करने वाले अनुज ने धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाई और नेशनल गेम्स तक पहुंचे. वर्ष 1997 से वह कई बार नेशनल चैंपियन रहे. इसके बाद उन्हें 2001 में लक्ष्मण अवॉर्ड मिला. यही नहीं, वर्ष 2005 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

अनुज चौधरी की खेल प्रतिभा को देखते हुए यूपी सरकार ने उन्हें स्पोर्ट्स कोटे के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती कर लिया. इस तरह वह वर्ष 2012 में डिप्टी एसपी बन गए. उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, डीएसपी के रूप में उनकी नियुक्ति 31 अक्टूबर 2012 को हुई. इसके कुछ समय बाद, 20 सितंबर 2014 को उन्हें कंफर्म किया गया और 10 अगस्त 2019 को उन्हें प्रमोशन मिला.

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.