बग्गी पर बैठा कर पुलिस अधीक्षक को दी गई विदाई!

नीम का थाना जिले के पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत को शाही विदाई दी गई.उनके आखिरी दिन पर पुलिसकर्मियों ने बग्गी पर एसपी को बैठाकर शहर के मुख्य बाजारों से जुलूस निकाला. एसपी को फूलों की माला और लहरिया पगड़ी पहनाई गई.पुलिसकर्मियों ने एसपी के साथ सेल्फी ली और बैंड-बाजे की धुन पर जुलूस शुरू हुआ.चूरू में एसपी का कार्यभार संभाल चुके प्रवीण नायक नूनावत ने आठ महीने पहले ही नीम का थाना जिले के पुलिस अधीक्षक का पदभार संभाला था. इस दौरान उन्होंने जिले में गैंगवार पर अंकुश लगाने और कई बड़े केसों को सॉल्व करने में अहम भूमिका निभाई थी.
कई बड़े मसलों को किया था हल
नीम का थाना जिले के पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने अपने 8 महीने के कार्यकाल में कई बड़े अपराधिक मामलों का समाधान किया.उन्होंने गैंगवार पर नियंत्रण किया और दो मामलों में अपराधियों को गिरफ्तार किया .चंवरा-चौफूल्या में ईमित्र संचालक के अपहरण और 4 लाख की लूट, और हरिपुरा में 4 वर्षीय नमन की हत्या के मसलों को सुलजाहा हैं .पुलिस ने नमन के मामले में एक नाबालिक को डिटेन किया, जिसने बच्चे को चॉकलेट का लालच देकर जंगल में ले जाकर उसकी हत्या की गई थी.
कहा हुई अगली पोस्टिंग?
राजस्थान के नीम का थाना जिले के पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत को नई पोस्टिंग राज्यपाल राजस्थान के पद पर मिली हैं. नूनावत ने नीम का थाना में 8 महीने का कार्यकाल पूरा किया, जहां उन्हें शाही विदाई दी गई. उनकी जगह सीकर के पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव को नीम का थाना का चार्ज सौंपा गया हैं. नूनावत ने नीम का थाना के लोगों का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया.नीम का थाना जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में प्रवीण नायक नूनावत की उपलब्धियां उल्लेखनीय रहीं.उन्होंने गैंगवार पर नियंत्रण और कई बड़े मामलों का समाधान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी अगुवाई में जिले में अपराध दर में कमी आई और कानून व्यवस्था में सुधार हुआ. नूनावत का कार्यकाल आठ महीने तक चला, जिसमें उन्होंने अपनी क्षमता और नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया.
No Previous Comments found.