BUDGET 2025: क्या हुआ महंगा और क्या हुआ सस्ता.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आज 1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. 2025-26 के इस बजट को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता रही. लोगों को बजट का इंतज़ार रहता है, खासकर आम जनता ये जानने के लिए उत्सुक रहती है कि बजट उनकी रोज़मर्रा की जिंदगी और उनके जेब को कितना प्रभावित करने वाली है.तो आईए जानते हैं 2025 के इस बजट में क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा हुआ.
इस साल 2025 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बैटरी निर्माण के लिए 35 अतिरिक्त पूंजीगत सामान (कैपिटल गुड्स) और मोबाइल फोन बैटरी निर्माण के लिए 28 अतिरिक्त पूंजीगत सामान का प्रस्ताव रखा है. इस पहल के तहत लिथियम-आयन बैटरी के घरेलू निर्माताओं को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे मोबाइल बैटरी उत्पादन की लागत घटेगी. इसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा, क्योंकि इससे नए स्मार्टफोन की कीमतें कम होंगी.
इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2025-26 पेश कर दिया है, जिसमें डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स की घोषणा की गई है. संसद में अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल भी पेश किया जाएगा. इसके अलावा, सरकार ने 56 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटा दी है, जिससे कैंसर और गंभीर बीमारियों की दवाएं सस्ती होंगी. साथ ही, मोबाइल और कैमरा की कीमतों में भी कमी आएगी.
वहीं बजट में कई वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी में कटौती की बात कही गई है, जिससे कुछ चीजों की कीमतों में कमी आएगी. इनमें इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयों और इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़े उत्पाद शामिल है. इसके अलावा दवाइयां सस्ती होगी. सरकार ने कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों की 56 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाई है. जिसमें खासकर कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों के लिए 36 जीवनरक्षक दवाओं को पूरी तरह से कस्टम ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है, जिसका फायदा मरीजों को मिलेगा.
इलेक्ट्रॉनिकस उपकरणों की बात करें तो टीवी और मोबाइल फोन के ओपन सेल और अन्य कंपोनेंट्स पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 5% कर दिया गया है, जिससे इनके दाम घटने की संभावना है. इससे टीवी और मोबाइल सस्ते हो सकते हैं.
इस बजट का सोने और चांदी के दाम पर कोई असर नहीं होगा, सोने और चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी में बदलाव नहीं किया गया है. इसके अलावा 82 सामानों से सेस हटा दिया गया है.
वहीं लेदर जैकेट, जूते, बेल्ट और पर्स के दाम भी घटेंगे. हैंडलूम के कपड़ों पर भी अब लोगों की जेब पर कम असर देखने को मिलेगा. भारत में बने कपड़ों के दाम में बढ़ोतरी नहीं होगी. जिसके चलते अब आमलोगों को कपड़े खरीदने के लिए जेब कम ढीली करनी पड़ेगी.
No Previous Comments found.