कब्रिस्तान की चिंता करते अखिलेश -योगी

उत्तर प्रदेश विधानसभा के चार द‍िवसीय शीतकालीन सत्र के आख‍िरी द‍िन शुक्रवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सीएम योगी एक दूसरे पर जमकर बरसे.. अनुपूरक बजट को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि जब सरकार खर्च नहीं कर पा रही है तो ये अनुपूरक बचट क्यों? इस दौरान  किसानों का मुद्दा  उठाया  गया और कहा कि क्या गेंहू सरकार ने खरीदा या निजी कंपनियों से खरीदवाया? कृषि उपकरणों पर जीएसटी 12 से 18 फीसदी क्यों कर दिया गया? ये सभी प्रश्न इस सत्र में उठाए गए . 

 कब्रिस्तान की चिंता करते अखिलेश 

अखिलेश यादव के सवालों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुं तोड जवाब दिया . "यहीं नही सपा सरकार के दिनों  को भी ताजा कर दिया . सीएम योगी ने सदन में अखिलेश यादव के सामने कटाक्ष किया  कि 2017 के पहले सरकारों को विरासत की चिंता नहीं थी... चिंता थी तो बस कब्रिस्तान की. हमारी सरकार ने पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में अच्छा काम किया है. अखिलेश सरकार को चिंता ही नहीं थी कि कैसे किसी पर्यटन क्षेत्र को विकसित करें. .. बस चिंता थी कब्रिस्तान की."

जातिगत जनगणना पर  भड़के अखिलेश 
वाक युद्ध यहीं नही थमा अखिलेश यादव ने सदन में जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाकर जमकर बयानबाजी की कहा  सरकार जातिगत जनगणना पर  चुप क्यों है? जवाब क्यों नही देती पिछड़ा और दलितों की स्थिति क्या है, जाति का जनगणना की मांग पर सरकार का क्या रुख है ?


अखिलेश के इस बयान का जवाब देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया 'जब आपके पास कोई मुद्दा नहीं होता था तो जाति लाते हैं .. गरीब का हक , भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा था . जब इंसेफेलाइटिस बढ़ता था , तब PDA की याद नहीं आयी थी.तब तो राजू पाल की हत्या कराते थे या अखिलेश निषाद की हत्या कराते थे .. अराजकता और गुंडाराज चरम पर थी'

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.