कांग्रेस के सांसद या धन कुबेर , कौन है धीरज प्रसाद साहू

धन कुबेर झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू जो सुर्खियों में बने हुए ...क्योंकि उनके ठिकानों से छोटी मोटी राशि नहीं बल्कि करोड़ों रुपया बरामद हुआ है . यही कारण है कि पूरी कांग्रेस पार्टी के सांसदो पर सवाल खड़े हो रहे है .. अब बताते है कि इतनी बड़ी कार्रवाई किस मामले में हुई है .
झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के पास से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा के कैश को बरामद किया गया है .. दरसल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साहू से जुड़े ओडिशा और झारखंड के उनके इलाकों पर छापेमारी की. छापेमारी में विभाग को अलमारी में करोड़ों रुपये भरे हुए मिले. ये सारा रुपया ओडिशा और झारखंड में मौजूद उनके घरों से बरामद किया गया है.
धीरज साहू के पास इतना पैसा मिला कि तीन दिन छापेमारी कर नोट को गिनना पड़ा . यहां तक नोट गिनने के लिए लाई गईं मशीनों की क्षमता कम पड़ गई. नोट गिनने के लिए तीन दर्जन मशीनों को मंगाया गया था, वो भी कम पड़ी . और बरामद पैसों का न कोई हिसाब है न ही लेखा जोखा .
कार्रवाई का कारण
दरअसल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने 6 दिसंबर को ओडिशा के बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़ी कंपनियों पर छापेमारी की थी. और इन सभी कंपनियों के संबंध धीरज साहू से निकला. इसके अलावा बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर भी छापेमारी की गई, जिसका सीधा संबंध कांग्रेस सांसद है. विभाग ने ओडिशा के संबलपुर, बोलांगीर, टिटिलागढ़, बौध, सुंदरगढ़, राउरकेला और भुवनेश्वर औक झारखंड के रांची और बोकारो में छापेमारी की. कई रिपोर्टस के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम अब तक 220 करोड़ रुपये की गिनती कर चुकी है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये रकम 250 करोड़ तक पहुंच सकती है. कांग्रेस सांसद की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है.
कौन हैं धन कुबेर धीरज प्रसाद साहू ?
धीरज प्रसाद साहू पहली बार साल 2009 में संसद के उच्च सदन में पहुंचे. इसके बाद जुलाई 2010 में वह फिर से राज्यसभा पहुंचे. तीसरी बार वह मई 2018 में झारखंड से राज्यसभा सांसद चुने गए. धीरज प्रसाद का कहना है कि वह एक व्यापारी परिवार से आते हैं. धीरज साहू के पिता राय साहब बलदेव साहू स्वंत्रता सेनानी हैं. आजादी के समय से ही साहू परिवार का जुड़ाव कांग्रेस के साथ रहा है. धीरज के राजनीतिक करियर की शुरुआत 1977 में हुई थई. वह लोहरदगा जिला यूथ कांग्रेस में शामिल हुए. धीरज के भाई शिव प्रसाद साहू भी राजनीति से जुड़े हुए हैं. शिव प्रसाद साहू कांग्रेस नेता रहे हैं, जो रांची से दो बार सांसद चुने गए. अगर पढ़ाई की बात करें, तो धीरज साहू ने बीए तक पढ़ाई की है. उनका परिवार झारखंड के लोहरदगा में रहता है. 2018 में जब उन्होंने राज्यसभा के लिए नामांकन किया था, तो अपने हलफनामे में बताया था कि उनकी संपत्ति 34.83 करोड़ थी. उन्होंने ये भी बताया था कि उनके ऊपर किसी तरह का कोई केस भी दर्ज नहीं है. उनके पास कुछ बेहतरीन कारें जरूर हैं, जिसमें बीएमडब्ल्यू और फॉर्च्यूनर शामिल हैं.
No Previous Comments found.