इन देशों में नहीं है पॉल्यूशन का कोई नामो-निशान, जान लीजिए नाम

BY CHANCHAL RASTOGI
आजकल देश की राजधानी इन दिनों प्रदूषण की जद में है, जहाँ दिल्ली शहर में वातावरण प्रदुषण की चादर ओढ़े हुए है, वही विश्व में कई ऐसे देश है जो प्रदुषण मुक्त हैं. जहाँ हवा का AQI लेवल नीचे स्तर पर मौजूद हैं. वही बात करे देश की राजधानी दिल्ली की तो दिल्ली में वर्तमान वास्तविक समय AQI स्तर 362 (गंभीर) है जो एक गंभीर समस्या को दर्शाता हैं. जिसके लिए दिल्ली सरकार ने कई नियम कानून लागु करे हैं. चलिए आज हम कुछ ऐसे ही देशों के बारे में जानते हैं जहाँ प्रदुषण का स्तर काफी कम हैं..
1.स्वीडन- स्वीडन एक ऐसा देश है जो पर्यावरण संरक्षण के मामले में दुनिया के सबसे आगे रहने वाले देशों में गिना जाता है. स्वीडन की सरकार ने प्रदूषण को नियंत्रित करने और प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग करने के लिए कई कदम उठाए हैं. यहां फॉसिल फ्यूल का उपयोग कम किया गया है, और इसके स्थान पर नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों जैसे सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, और हाइड्रोपावर का उपयोग किया जा रहा है
२.फिनलैंड- फिनलैंड ने भी अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सफलता प्राप्त की है. इस देश में वृक्षारोपण और पारिस्थितिकीय संतुलन बनाए रखने के लिए कई उपाय किए गए हैं. यहां की हवा, जल, और मृदा का गुणवत्ता स्तर उच्चतम है. फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में ग्रीन बिल्डिंग्स और स्मार्ट सिटी का मॉडल लागू किया गया है, जहां इमारतों के निर्माण में ऊर्जा दक्षता का ध्यान रखा जाता है
३.आइसलैंड- आइसलैंड को प्राकृतिक संसाधनों का भरपूर लाभ मिला हुआ है. यहां की हॉट स्प्रिंग्स और भूतापीय ऊर्जा का उपयोग बिजली उत्पादन के लिए किया जाता है, जिससे इस देश का कार्बन उत्सर्जन बेहद कम है. आइसलैंड में जल और वायु प्रदूषण पर कड़ी निगरानी रखी जाती है और यहां के लोग पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत जागरूक हैं.
4.न्यूजीलैंड- न्यूजीलैंड प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है और यहां का पर्यावरण बहुत स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त है. इस देश की सरकार ने कड़े नियमों और कानूनों के तहत प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में कई कदम उठाए हैं. यहां की खेती, उद्योग और यातायात प्रणाली ऐसी योजनाओं पर आधारित हैं जो पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचातीं हैं.
5.स्विट्जरलैंड- स्विट्जरलैंड भी उन देशों में शामिल है जहां प्रदूषण कभी नहीं बढ़ता. यहां की सरकार ने सतत विकास के सिद्धांतों को अपनाया है, जिससे यहां का पर्यावरण साफ और स्वस्थ रहता है. स्विट्जरलैंड में ऊर्जा उत्पादन में नवीकरणीय स्रोतों का प्रमुख
No Previous Comments found.