आज हैं हरतालिका तीज , सुखी जीवन के लिए जरुर करें इन चीजों का दान.....

हरतालिका जीत का पर्व आज यानि 6 सितंबर को मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में इस पर्व का बहुत महत्व है. इस खास दिन पर महिलाएं अपने पति की लबी आयु और मंगल कामना के लिए व्रत करती है.
ऐसा कहा जाता हैं की इस दिन बहुत सी चीजों का दान करना बहुत शुभ माना गया है. हरतालिका तीज पर सुहागिन महिलाएं के दान के साथ ही इस व्रत का पारण किया जाता है.
इस दिन दान में मेंहदी, बिंदी, चूड़ी, बिछिया, कुमकुम, कलश,काजल, कंघी, महावर, चंदन आदि श्रृंगार का सामान दान करना शुभ होता है.
इस दिन इन सभी चीजों का दान करने से पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है और रिश्ते मजबूत होते हैं. साथ ही दांपत्य जीवन खुशहाल बना रहता है.
श्रृंगार के सामान के साथ-साथ अगर इस दिन फल, खीरा,घी, दीपक, कपूर का दान करना भी अति शुभ होता है. ऐसा करने से भगवान-शिव और माता-पार्वती की कृपा प्राप्त होती है.
No Previous Comments found.