पूजा पाल ने डीजीपी से की शिकायत, अभद्र टिप्पणियों पर जताई नाराजगी

समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण से मुलाकात कर अपने खिलाफ सोशल मीडिया पर की जा रही आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणियों को लेकर शिकायत दर्ज कराई।
पूजा पाल ने आरोप लगाया कि उनके निजी जीवन को बदनाम करने के लिए सुनियोजित साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह अभियान उनके मान-सम्मान और व्यक्तिगत जीवन पर सीधा हमला है।
सपा कार्यकर्ताओं पर लगाए गंभीर आरोप
पूजा पाल ने डीजीपी को सौंपे गए पत्र में आरोप लगाया कि सपा से निष्कासन के बाद कुछ लोग लगातार गलत और भ्रामक बयान सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने पत्र में कुछ नामों का भी जिक्र किया है और कहा कि ये लोग सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नजरों में आने के लिए यह सब कर रहे हैं।
डीजीपी ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
शिकायत मिलने के बाद डीजीपी राजीव कृष्ण ने प्रयागराज पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया कि सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस निर्देश के बाद मामले में त्वरित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।
सपा की महिला नेताओं पर निशाना
मीडिया से बातचीत में पूजा पाल ने सपा की महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सपा की महिलाएं दूसरी महिला के निजी जीवन पर टिप्पणी करके अपने स्तर का परिचय दे रही हैं। पूजा पाल ने तंज कसते हुए कहा, “जिनमें आत्मसम्मान नहीं है, वे दूसरों का सम्मान क्या करेंगी?”
पीडीए अभियान पर तंज
पूजा पाल ने सपा के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) अभियान पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को ‘पीडीए पाठशाला’ शुरू करने से पहले खुद स्कूल जाकर महिलाओं का सम्मान करना सीखना चाहिए।
पूजा पाल की इस शिकायत और बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है और इस मुद्दे पर आगे भी सियासी प्रतिक्रिया आने की संभावना है।
No Previous Comments found.