अचानक हार्ट अटैक आने पर तुरंत करें ये काम
आज कल हार्ट अटैक की समस्या तेजी से बढ़ रही हैं. ऐसे में यह एक गंभीर समस्या बनती जा रही है क्योंकि अब हार्ट अटैक केवल बुजुर्गों तक ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि युवा लोग भी इसके शिकार में आने लगे हैं. नवरात्रि में गुजरात में गरबा नृत्य के दौरान कई युवाओं को अचानक हार्ट अटैक आ गया जिससे उनकी मौत हो गई. ऐसे में यह बेहद जरूरी हो गया है कि हम हार्ट अटैक के कारणों और लक्षणों के बारे में जरुर पता होना चाहिए..
अचानक हार्ट अटैक की समस्या तब होती है. जब दिल की धमनियों में अचानक रुकावट होने से दिल की धडकर तेज हो जाती है और दिल तक पर्याप्त खून नहीं पहुँच पाता या फिर खून का कोई थक्का टूट कर धमनी में चला जाता है और रास्ता बंद कर देता है. इस वजह से दिल को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती और व्यक्ति को हार्ट अटैक आ जाता है.ये सब इतनी ज्यादा तेजी से होता है कि शरीर को कोई संकेत या चेतावनी नहीं मिल पाती. एक पल तक व्यक्ति ठीक होता है और अगले ही पल उसे गंभीर हार्ट अटैक आ जाता है. अगर समय रहते इलाज नहीं मिला तो हार्ट अटैक के 2-3 घंटों के अंदर ही मौत की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए समय रहते डॉक्टरी मदद लेना बेहद जरूरी है.
अगर आपके आस-पास कोई व्यक्ति अचानक बेहोश हो जाता है तो सबसे पहले तुरंत उस व्यक्ति की नब्ज़ की जांच करें. अगर नब्ज बिल्कुल नहीं महसूस हो रही है तो समझ लें कि व्यक्ति को हार्ट अटैक पड़ा है. क्योंकि हार्ट अटैक में दिल की धड़कन रुक जाती है, इसलिए नब्ज नहीं मिल पाती.ऐसे दो से तीन मिनट के अंदर उसके हार्ट को रिवाइव करना जरूरी होता है, नहीं तो ऑक्सीजन के कमी के चलते उसका ब्रेन डैमेज हो सकता है. ऐसे में हार्ट अटैक आने पर तुरंत सीने पर जोर-जोर से मुक्का मारें. तब तक मारे जब तक वब होश में नहीं आ जाता है. इससे उसका दिल फिर से काम करना शुरू कर देगा और उसे तुरंत एमरजेंसी मेडिकल सेवाओं से संपर्क करें और बेहोश व्यक्ति को सीपीआर दें. जल्दबाजी में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाएं, क्योंकि हार्ट अटैक पर समय रहते इलाज नहीं किया गया तो व्यक्ति की मौत हो सकती है.
No Previous Comments found.