चेहरे से पिगमेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं देसी नुस्खे

आज कल चेहरे को खूबसूरत और बेदाग त्वचा आज हर कोई चाहता है, लेकिन भागदौड़ भरी इस जिंदगी में तनाव और प्रदूषण की वजह से कई बार लोग अपनी त्वचा की देखभाल नहीं कर पाते. इससे त्वचा संबंधी कई समस्याएं होने लगती हैं. इन्हीं में से एक है पिगमेंटेशन यानी चेहरे पर झाइयां. महिलाएं अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए क्या कुछ नहीं करती हैं. लेकिन, बदलती लाइफस्टाइल के कारण स्किन पर हमें कई तरह के इफेक्ट्स साफ नजर आने लगते हैं. ऐसा माना जाता था कि स्किन पर होने वाली झाइयां बढ़ती उम्र की निशानी है, लेकिन आजकल यह कम उम्र के लोगों में भी देखी जा रही है. धूल-प्रदूषण और सनबर्न व कई बार पेट की गड़बड़ी के चलते भी झाइयां हो जाती हैं. असंतुलित हार्मोन्स भी इसकी एक बड़ी वजह मानी जाती है. झाइयां आपके चेहरे पर काले दाग या धब्बों जैसी ही दिखती हैं, जो चेहरे की ख़ूबसूरती को कम कर देती है. अगर आप भी झाइयों के कारण  परेशान हैं तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिससे आप आसानी से इससे छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं बेस्ट ब्यूटी टिप्स...

 
पिगमेंटेशन की टेंशन करें दूर
 
1. सनस्क्रीन चेहरे को धूप से पूरी तरह बचाने की कोशिश करें. इसके लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. अगर घर से बाहर नहीं भी जा रही हैं तो भी दिन में कम से कम दो बार स्वैट प्रूफ सनब्लॉक लगाएं. इससे झाइयां कम हो सकती हैं. 
 
2. स्किन केयर रूटीन फेस स्किन को पिगमेंटेशन से बचाने के लिए विटामिन सी सीरम से लेकर माइश्चराइज़र तक का इस्तेमाल कर सकते हैं. त्वचा पर रोजाना क्लींजर, टोनर, माइश्चराइज़र, सीरम और सनस्क्रीम लगाएं. इससे स्किन कई तरह की समस्याओं से बच सकती है. 
 
3. केमिकल प्रोडक्ट्स से दूरी बनाएं अगर आप भी चेहरे पर बार बार मेकअप लगाती हैं तो चेहरे की रंगत में बदलाव आने लगता है. इससे त्वचा में कोलेजन कम और मेलेनिन बढ़ने लगता है. ऐसे में ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से जितना हो सके बचने की कोशिश करें. रोजाना मेकअप करती हैं तोडबल क्लींजिंग जरूर करें.

आलू का रस - चेहरे पर अगर झाइयां दिख रही हैं तो उसे दूर करने आलू को छीलकर क्रश करें और उसके रस में एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे दाग-धब्बों से छुटकारा और चेहरा खूबसूरत बन सकता है.
 
चीनी- शहद -चेहरे से झाइयां मिटाने में चीनी और शहद भी काम आ सकता है. शहद एंटी इंफलोमेटरी गुणों से भरपूर होता है और जब इसे चीनी में मिलाकर सर्कुलर मोशन में कुछ देर चेहरे पर मसाज करते हैं तो उस पर जमी धूल और डेड स्किन सेल्स की समस्या दूर हो सकती है. इससे दाग-धब्बे धीरे-धीरे कम होने लगते हैं.
 
शिया बटर- चेहरे पर ताजगी और निखार पाने के लिए शिया बटर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे झाइयों की समस्या जल्दी ठीक हो सकती है. हर दिन गुलाब जल में शिया बटर मिलाकर चेहरे पर लगाने से उसकी खूबसूरती बढ़ जाती है और मेलेनिन का प्रभाव भी कम हो सकता है.
 

बेसन, दूध, कॉफी- चेहरे पर पिगमेंटेशन की समस्या से परेशान हैं तो एंटीऑसीडेंटस से भरपूर कॉफी को दूध और बेसन में मिलाकर कम से कम 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं. इसके बाद चेहरा साफ कर लें. इससे कोलेजन की मात्रा बढ़ेगी और झाइयां कम होंगी.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.