अगर आप भी चाहते हैं लम्बें और घने बाल ,तो आपनाये ये उपाय 30 दिन में दिखेगा कमल

काले घने और लम्बे बाल हर किसी को पसंद होते है लेकिन धूल प्रदुषण के चलते बालों का विकास रुक जाता है और साथ ही बालों की चमक भी चली जाती है .जिस कारण लोग बल को खुला रखने से बचने लगते  है लेकिन आज हम आपके साथ एक ऐसा उपाय साझा करने जा रहे है जिससे आपके बाल बहुत ही खूबसूरत और लम्बे हो जायेगे .तो चालों जानते है वो उपाय क्या है ....

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खराब लाइफस्टाइल और खानपान, पोषक तत्वों की कमी और प्रदूषण की वजह से महिलाओं के बीच बालों की समस्याएं काफी बढ़ गई हैं. पुराने जमाने में जहां बुढ़ापे तक महिलाओं के बाल घने और लंबे रहते थे तो वहीं अब ज्यादातर महिलाएं कम उम्र में ही बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं...बाजार में मिलने वाले महंगे-महंगे प्रॉडक्ट्स दावा तो खूब करते हैं लेकिन उनसे कोई फायदा नहीं होता है. ऐसे में बालों की कई समस्याओं में नारियल का दूध काफी फायदेमंद हो सकता है. नारियल का दूध बहुत सारे पोषक तत्वों से भरपूर होता है जिसका इस्तेमाल बालों को स्वस्थ, मजबूत और अधिक चमकदार बनाता है. विटामिन्स, मिनरल्स, फैटी एसिड्स से भरपूर नारियल का दूध आपके बालों के लिए गेम चेंजर हो सकता है. यह हेयर ग्रोथ बढ़ाने के साथ ही सिर की त्वचा को भी पोषण देता है.


ऐसे करें कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल 

1. करी पत्ता और नारियल दूध मास्क- करी पत्ता को बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. इसके साथ नारियल के दूध को मिलाकर लगाने से और भी अधिक असर हो सकता है. इस खास हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले आधा कप नारियल का ताजा दूध लें और उसमें 10-12 करी के पत्ते डाल दें. अब इसे गैस पर 5 मिनट के लिए गर्म कर लें. फिर इसे ठंडा होने के लिए रखें. बाद में इसे लगाकर बालों को धो लें.

2. मेथी दाना और नारियल दूध मास्क- मेथी कई सारे गुणों से भरपूर होता है. ये शरीर के साथ-साथ बालों के लिए फायदेमंद हैं. इसके साथ कोकोनट मिल्क के मास्क को बनाने के लिए एक कप कोकोनट मिल्क में 2 चम्मच मेथी का पाउडर मिलाएं. फिर इसे अपने बालों में 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. बाद में अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें. बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में दो बार इस मास्क को यूज करें.

3. नेचुरल कोकोनट मिल्क कंडीशनर- नारियल के दूध की मदद से आप अपने बालों के लिए घर पर ही नेचुरल हेयर कंडीशनर बना सकते हैं. कंडीशनर बनाने के लिए एक कप नारियल के दूध में 2 चम्मच ऑर्गन तेल मिलाना है. फिर इसे अपने गीले बालों पर अच्छी तरह लगाकर 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ना है और बाद में पानी से धो लेना हैं.

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.