अगर आप भी हैं डार्क सर्कल से परेशान, तो ये नुस्खे दिलाएंगे आपको इस समस्या से निजात

आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में धूल पल्यूशन के चलते चेहरे की खूबसूरती और रंगत पर काफी असर पड़ता है अक्सर देखा जाता है कि आँखों के निचे काले घेरे पड़ जाते है...जो कि देखने मे बहुत ही खराब लगते है जिससे छुटकारा पाने के लिए हम कई तरह की दवाइयों का इस्तेमाल करते है..लेकिन ज्यादा फायदा देखने को नही मिलता है. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू उपाय बता रहें हैं जो कि बहुत सरल भी है और फायदेमंद भी है जिनकों अपना कर आप बस कुछ ही दिनों में काले घेरे से छुटकारा पा सकते हैं। और अपनी खोई हुई खूबसूरती भी वापस पा सकते है तो चलिये जानते है वो कौन कौन से उपाय हैं....
डार्क सर्कलस पर करे आलू का इस्तेमाल- वैसे तो आलू का इस्तेमाल सब्जियां में किया जाता है लेकिन यह डार्क सर्कलस के लिए भी बहुत ही कारगर इलाज़ है इसके लिए आपको बस एक या दो आलू लेना है और उसका जूस निकालकर 10-15 मिनट के लिए रख देंना है और फिर इसका इस्तेमाल डार्क सर्कलस वाली जगह पर करना है, इसे आप हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल करें । कुछ ही दिनों में आपको इसका असर दिखने लगेगा..
चाय की पत्ती का करें इस्तेमाल- चाय की पत्ती से भी आपको इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए आपको चाय पत्ती को पानी में डालकर थोड़ी देर तक उबालना होगा. फिर पानी ठंडा हो जाने के बाद रूई की मदद से इसे अपनी आंखों के नीचे लगाना है.थोड़ी देर तक इसे लगा रहने दे और फिर पानी से मुंह धो लें.
ठंडे दूध का करें इस्तेमाल- दूध भी इसमें फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके लिए आपको ठंडे दूध में कॉटन पैड को भिगोकर अपनी बंद पलकों पर लगभग 15 मिनट के लिए रखना है. दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा इसे हल्का करने और सूजन को कम करने में मदद करता है.
गुलाब जल - गुलाब जल आंखों के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. ऐसे में आप रूई की मदद से गुलाब जल को अपनी बंद पलकों पर 10 मिनट तक रखें. इससे आपकी आंखों को ठंडक महसूस होगी. साथ ही सूजन और काले घेरों को कम करने में मदद मिलेगी है.
खीरे के टुकड़े - खीरे को गोल आकार में काटकर आप अपनी आंखें बंद कर उस पर टुकड़े को 10 से 15 मिनट के लिए रखें. खीरे में एंटीऑक्सीडेंट और फ्लेवोनोइड होते हैं जो सूजन को कम करने और डार्क सर्कल को हटाने में मदद करते हैं.
No Previous Comments found.