अगर आप भी पेपर कप में पीते है चाय, तो हो जाइए सावधान

ठण्ड के मौसम में गर्म -गर्म चाय पीना लोग काफी पसंद करते है, फिर चाहे घर की चाय हो या बाहर की, हर कोई शरीर की गर्माहट के लिए चाय पीना पसंद करता है। लेकिन अगर चाय बाहर की हो तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जैसे कि चाय पीने वाले पेपर कप की बात करें तो उसपर कोई ध्यान नही देता है..कि उससे हमारी सेहत पर कैसा प्रभाव पड़ेगा..तो आपको जानकर हैरानी होगी.. कि पेपर कप सेहत के लिए बहुत ही खतरनाक सिद्ध हो सकता, चलिए जानते है इसे विस्तार से..
ठंड के मौसम में लोग चाय और कॉफी पीना ज्यादा पसंद करते है। गर्मी के दिनों में लोग एक या दो कप ही चाय पीते है लेकिन वही ठंड के मौसम लोग 4 से 5 कप चाय पी जाते है..ऐसे में कई बार बाहर ही चाय पीते है.और बाहर अधिकतर दुकानों पर या ऑफिस में पेपर के कप का ही इस्तेमाल किया जाता है .लेकिन क्या आप जानते हैं..ये पेपर कप में चाय पीने से हमारे सेहत पर कितना बुरा प्रभाव पड़ता है..और यह हमारी सेहत के लिए कितना खतरनाक साबित सकता है. क्योंकि पेपर कप्स को बनाने में मोम या प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है। जोकि सेहत के लिए सही नही होता है .और जब पेपर कप में कोई गर्म चीज डाली जाती है..तो चाय या किसी भी तरल पदार्थ में कमिकल मिल जाता है। ऐसे में अगर आप भी ऑफिस या घर से बाहर इसका यूज करते हैं..तो मानकर चलिए इससे निकलने वाले टॉक्सिन्स को आप सीधे तौर पर प्रवेश करा रहें है। चलिए जानते है पेपर कप में चाय पीने से सेहत पर कितना बुरा असर पड़ता है..
पेपर कप के नुकसान
1 . बिस्फेनॉल ए (बीपीए), फ्थेलेट और पेट्रोलियम जैसे केमिकल्स पर बेस्ड ये कोटिंग सेहत के लिए बहुत खतरनाक है।
2 . एक स्टडी बताती है कि इन पेपर कप्स में पी गई चाय-कॉफी से शरीर में बीपी का लेवल बढ़ जाता है। इससे आपको कई तरह की दिक्कतों से जूझना पड़ सकता है।
3 .पेपर कप हमारे शरीर के लिए ही नही बल्कि ये पर्यावरण के लिए काफी ख़राब होता है.
No Previous Comments found.