प्रदोष व्रत में चढ़ाएं , ये चीजे..

हिन्दू धर्म में प्रदोष व्रत को महत्वपूर्ण माना गया हैं. ऐसा कहा जाता हैं की प्रदोष व्रत रखने और विधि विधान से पूजा करने से भगवन शिव की कृपा आप पर बनी रहेती हैं.
हिन्दू धर्म में कई लोग प्रदोष व्रत रखते हैं. सनातन धर्म में प्रदोष व्रत को भगवान शिव को समर्पित किया जाता हैं प्रदोष के दिन लोग भगवान शिव के निमत्त व्रत रखते हैं और शाम के समय भगवान शिव की पूजा करते हैं. भगवान शिव की कृपा से व्यक्ति के सभी दुख दूर हो जाते हैं, जीवन में खुशहाली, सुख-समृद्धि और आरोग्य की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं. प्रदोष व्रत में किन चीजो को चढ़ाएं...
ये चीजे चढ़ाएं...
प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल में करने का विधान है. इस दौरान शिव जी की विशेष कृपा प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर घी, दूध, दही, शहद, और गंगाजल आदि जरूर अर्पित करें. वहीं अच्छी सेहत के लिए मंदिर जाकर शिवलिंग पर सूखा नारियल अर्पित करें और साथ ही अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान शिव से कामना करें.
प्रदोष व्रत में क्या करें
.ब्रह्मा मुहूर्त में उठें.
.स्नान कर सफेद रंग के वस्त्र पहनें.
.मंत्र का जाप करें या प्रदोष व्रत कथा पढ़े.
.प्रदोष व्रत में हरी मूंग और फलाहार का सेवन करें.
.उत्तर-पूर्व की दिशा में मुख करके प्रभु की पूजा करें
No Previous Comments found.