‘ताऊ, तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं…’ लाइव शो में प्रांजल दहिया ने दिखाई हिम्मत

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर प्रांजल दहिया का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लाइव परफॉर्मेंस के दौरान एक शख्स की बदतमीज़ी से नाराज़ होकर प्रांजल ने शो रोक दिया और उसे सख्त लहजे में जवाब दिया।

प्रांजल ने मंच से कहा कि दर्शकों को यह समझना चाहिए कि स्टेज पर परफॉर्म कर रही कलाकार भी किसी की बहन या बेटी हो सकती है। इसके बाद उन्होंने कहा, “ताऊ, तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं, थोड़ा खुद पर कंट्रोल करो।” उनके ये शब्द सुनकर वहां मौजूद लोगों में भी सन्नाटा छा गया।

सोशल मीडिया पर प्रांजल के इस साहसी कदम की जमकर तारीफ हो रही है। लोग कह रहे हैं कि कलाकारों को ऐसी स्थिति में चुप नहीं रहना चाहिए। साथ ही इवेंट आयोजकों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। यूजर्स मांग कर रहे हैं कि लाइव शो में कलाकारों की सुरक्षा और सम्मान को प्राथमिकता दी जाए।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.