हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित किया गया गोष्ठी,वरिष्ठ पत्रकार सहित अन्य लोगों को किया गया सम्मानित

पट्टी : 199वे हिंदी पत्रकारिता दिवस का आयोजन शुक्रवार को पट्टी तहसील क्षेत्र के अन्नपूर्णा गेस्ट हाउस में बड़े धूमधाम से मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी पट्टी तनवीर अहमद ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि अखबार के संपादन और प्रकाशन में हमेशा जोखिम रहा है। पत्रकारिता गौरवशाली अतीत और वर्तमान के स्मरण तथा आत्मनिरिक्षण का अवसर है। आज समाज में फेंक न्यूज से बचना चाहिए जिससे किसी के मान सम्मान को ठेस न पहुंचे, सत्य समाचार बढ़ने का रास्ता दिखाता है, विशिष्ट अतिथि रहे क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज रघुवंशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने वाले आज पत्रकार महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में साख पर बट्टा न लगे इसका खासकर ध्यान रखना होगा। बाजार में आज तमाम फेंक न्यूज फैलाई जाती है। अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले तमाम पत्रकार देशहित के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। पत्रकारिता दिवस की अध्यक्षता कर रहे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रंजन ने कहा कि आज के समय में ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता करना बेहद कठिन व जोखिम भरा हुआ है। सच लिखने वाले बहुत ही कम पत्रकार बचें जो सत्ता और प्रशासन को आइना दिखाने का काम कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा पत्रकारों की उपेक्षा न की जाएं पत्रकारिता के क्षेत्र में तमाम चुनौतियां हैं जो आज भी है और आगे भी रहेगी। वरिष्ठ पत्रकारों को अंगवस्त्र पेन डायरी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पट्टी अशोक जायसवाल प्राचार्य पीजी कॉलेज पट्टी डाक्टर अखिलेश पांडे प्रधानाचार्य रामराज इंटर कालेज रमेश चंद्र पट्टी चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज सिंह अवर अभियंता जयराम राजपूत, बृजेश सिंह सहित तमाम पत्रकार व स्थानीय लोग मौके पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राम प्रकाश पाण्डेय ने किया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई पट्टी के अध्यक्ष बालेंदु भूषण पांडेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर : प्रभात श्रीवास्तव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.