ड्रोन लूटकांड का पर्दाफाश: थाना कंधई पुलिस ने लुटेरे गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार, ड्रोन कैमरा व अवैध असलहे बरामद

प्रताबगढ़ : जनपद प्रतापगढ़ के थाना कंधई क्षेत्र में हुई तीन लूट की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए किया गया खुलासा जनपद प्रतापगढ़ के थाना कंधई क्षेत्र में हुई तीन लूट की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए किया गया खुलासा अभियुक्तों ने शादी-विवाह समारोहों में कार्यरत ड्रोन कैमरा ऑपरेटरों को निशाना बनाकर लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में तीनों लूट की घटनाओं को स्वीकार किया है, अभियुक्तों ने बताया कि वे छह लोगों का संगठित गिरोह बनाकर लूट की घटनाएं करते थे। अभियुक्तों के पास से एक लूटा गया ड्रोन कैमरा, चार्जर, रिमोट व दो बैट्रियां घटना में एवं प्रयुक्त एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल व अवैध देसी तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया अभियुक्तों की गिरफ्तारी थाना कंधई क्षेत्र के उमरपुर मोड़ के पास से हुई है । लूट की दो अन्य घटनाओं में प्रयुक्त कैमरे अभी फरार अभियुक्तों के कब्जे में हैं। अन्य साथियों के नाम व पता का खुलासा किया है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
01- दिनांक 23/05/2025 को वादी का चचेरा भाई ग्राम पुरईपुर से रिकॉर्डिंग कार्य समाप्त कर अपने घर लौट रहा था । जब वह बनी चौराहे से लौवार नहर की दिशा में नहर माइनर के पास पहुँचा, तभी मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने पीछे से उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गिर पड़ा। गिरते ही उपरोक्त अज्ञात व्यक्ति ड्रोन कैमरा से भरा बैग झपट्टा मारकर छीनकर मोटरसाइकिल से भाग निकले। जिसके संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 114/2025 धारा 309(6) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था । 02- दिनांक 25/26-04-2025 में वादी रात्रि को दो साथियों के साथ ग्राम सेतापुर (सकरा), जनपद प्रतापगढ़ में शादी कार्यक्रम में रिकॉर्डिंग का कार्य पूर्ण कर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वे सेतापुर और चौबेपुर के बीच नहर के किनारे पहुँचे, पीछे से दो मोटरसाइकिलों पर सवार 3-4 अज्ञात व्यक्तियों ने आकर झपट्टा मारकर बैंगनी रंग के बैग में रखा ड्रोन कैमरा छीन लिया। विरोध करने पर वादी को नाक पर असलहे से मारा गया। जिसके संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 93/2025 धारा 309 (6), 115(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था। 03- दिनांक 10/05/2025 में रात्रि को वादी रायपुर पट्टी में बारात कार्यक्रम में रिकॉर्डिंग का कार्य कर वापस लौट रहा था। रास्ते में तरदहा पावर हाउस के पास दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार व्यक्तियों ने उसे दोनों तरफ से घेर लिया। उनमें से एक ने प्रार्थी पर कट्टा तान दिया और DJI AIR 3 ड्रोन कैमरा सहित बैग व जिसमें ₹10,000 नकद थे जबरन छीन लिया। जिसके संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 100/2025 धारा 309 (4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
लूट की घटना का सफल अनावरण-
जनपद प्रतापगढ़ के थाना कंधई क्षेत्र में विगत दिनों लूट की गंभीर घटनाएँ सामने आई थीं, जिनमें शादी-विवाह कार्यक्रमों में कार्यरत ड्रोन कैमरा ऑपरेटरों को निशाना बनाकर उनके महंगे उपकरण एवं नकदी की लूट की गई थी। इन घटनाओं की बढ़ती संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, डॉ. अनिल कुमार द्वारा संबंधित स्थानीय थाने को तत्काल सख्त निर्देश दिए गए थे कि लूट की इन घटनाओं का शीघ्र अतिशीघ्र अनावरण किया जाए एवं अपराधियों को गिरफ्तार कर कानून के अनुसार कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसी क्रम में आज दिनांक 02 जून 2025 को थाना कंधई पुलिस द्वारा इन लूट की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की गई है। पुलिस टीम ने सूचना संकलन, तकनीकी विश्लेषण तथा मुखबिर की सहायता से सक्रियता दिखाते हुए लूट में शामिल अभियुक्तों को चिह्नित किया और उनमें से कुछ को गिरफ्तार भी कर लिया है। उनके कब्जे से लूटा गया ड्रोन कैमरा, अवैध तमंचा-कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की गई है।
लूट की घटना स्वीकारते हुए अभियुक्तों ने किए अहम खुलासे-
थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़ में घटित लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से ड्रोन कैमरा और नकदी लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने अन्य साथियों के नाम एवं ठिकानों का भी खुलासा किया, जो घटना में शामिल थे तथा वर्तमान में फरार हैं। पुलिस द्वारा बताए गए नामों के आधार पर फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है और शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्टर : प्रभात श्रीवास्तव
No Previous Comments found.